Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: औरंगाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, 11 फरवरी को आएंगे सीएम; मिलेगी कई योजनाओं की सौगात

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 फरवरी को औरंगाबाद में चार घंटा 50 मिनट रहेंगे। वे बेढ़नी पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे और अनुसूचित जाति टोले का निरीक्षण करेंगे। पाताल गंगा के पास सिंचाई कालोनी मैदान में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित जमीन को देखेंगे। देव सूर्यमंदिर सूर्यकुंड और रूद्रकुंड तालाब का निरीक्षण करेंगे। सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।

    By Manish Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 09 Feb 2025 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    प्रगति यात्रा के क्रम में 11 फरवरी को औरंगाबाद आएंगे सीएम नीतीश कुमार

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 11 फरवरी को औरंगाबाद आ रहे हैं। वे यहां चार घंटा 50 मिनट रूकेंगे। पटना से सीधे वे हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और 10.30 बजे देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत मुख्यालय पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10.35 बजे नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन कर उसका निरीक्षण करेंगे। शाम को 3.10 बजे तक पीएम औरंगाबाद में रहेंगे, इसके बाद वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

    सीएम के आगमन से पहले शुरू हुईं तैयारियां।

    CM नीतीश कुमार के औरंगाबाद दौरे का शेड्यूल

    10.35 बजे

    • नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करके उसका उद्घाटन करेंगे।

    10.40 बजे

    • पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण के बाद वे पास स्थित अनुसूचित जाति टोले का निरीक्षण करेंगे।यहां सात निश्चय योजना से कराए गए कार्य, बनाए गए नाली-गली, नल जल और आवास योजना।
    • मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना, महादलित विकास मिशन के अलावा सामुदायिक भवन सह वर्कशेड को देखेंगे। बेढ़नी पंचायत सरकार भवन में मुख्यमंत्री 15 मिनट रूकेंगे।

    10.55 बजे

    • सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पाताल गंगा के पास सिंचाई कालोनी मैदान पहुंचेगे। मेडिकल कालेज के लिए पाताल गंगा मठ की चिह्नित किए गए करीब 30 एकड़ जमीन को देखेंगे।
    • नगर पंचायत देव में प्रस्तावित रिंग रोड के लिए चिन्हित किए गए संरेखन को देखेंगे।

    11 बजे

    • यहां से सड़क मार्ग से देव सूर्यमंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे और 11.05 बजे मंदिर पहुंचेगे। मंदिर में दर्शन करने के बाद 11.10 बजे सूर्यकुंड और रूद्रकुंड तालाब पहुंचेगे।
    • यहां पर्यटन विभाग के द्वारा तालाब का किए गए सुंदरीकरण कार्य और बनाए जा रहे भवन को देखेंगे।
    • तालाब से ही अधिकारी मुख्यमंत्री को बनाई जा रही स्टेट हाइवे 101 को जोड़ने वाली रेडियल रोड निर्माण के लिए चिह्नित किए गए जमीन को दिखाएंगे।

    11.25 बजे

    • यहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जीटी रोड और शहर के रमेश चौक होते सदर अस्पताल पहुंचेंगे। नवनिर्मित नौ मंजिला अस्पताल भवन का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे।

    12.00 बजे

    • मुख्यमंत्री अदरी नदी किनारे स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आजाद पार्क पहुंचेगे। यहां वे नदी पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के लिए जगह देखेंगे।
    • यहां के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सदर प्रखंड के कुशी गांव 12.15 बजे पहुंचेगे।

    12.20 बजे

    • यहां नवनिर्मित आंबेडर आवासीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।
    • इसके बाद यहां स्टाल का निरीक्षण करेंगे। विभिन्न योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यहां मुख्यमंत्री 30 मिनट तक रूकेंगे।

    2 बजे

    • यहां के बाद सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय के अतिथि गृह पहुंचेंगे। एक घंटे आराम करेंगे। यहां से दो बजे समाहरणालय स्थित योजना भवन पहुंचेगे। समीक्षा बैठक करेंगे।

    3.10 बजे

    • समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पहुंचेंगे और पटना के लिए उड़ान भरेंगे।

    ये भी पढ़ें

    PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को नहीं मिलेंगे योजना के 2000 रुपये! एक गलती की वजह से अटक सकती है 19वीं किस्त

    Delhi Chunav: बिहार के इन लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मारी बाजी, प्रदेश भर में हो रही चर्चा