Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगाबाद में पुलिस-एसएसबी का बड़ा सर्च अभियान, माओवादी बंकर से हथियार और डेटोनेटर बरामद

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 02:57 AM (IST)

    औरंगाबाद के झरना गांव के जंगल में ढिबरा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक माओवादी बंकर से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, छह डेटोने ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में माओवादी ठिकाने से हथियार व विस्फोटक बरामद। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। ढिबरा थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने झरना गांव के जंगल स्थित पहाड़ी पर सर्च आपरेशन के दौरान माओवादी ठिकाने से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, छह डेटोनेटर, तार सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद डेटोनेटर को पहाड़ी पर ही बम निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि ये सभी सामग्री माओवादियों द्वारा पहाड़ी पर बने एक बंकर में छिपाकर रखी गई थी।

    मंगलवार को चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल जैसे ही बंकर के पास पहुंचा कि मेटल डिटेक्टर ने विस्फोटक सामग्री होने का संकेत दिया। जांच करने पर बोरे में रखे हथियार और विस्फोटक मिले।

    बताया कि पुलिस ने झरना और महुलान गांव के ग्रामीणों से पूछताछ भी की, हालांकि किसी ने इस संबंध में जानकारी देने से इनकार किया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बंकर में हथियार किसने और कब रखे थे।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को भी पहाड़ी पर जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। बताया गया कि माओवादी अब इस क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं, लेकिन पहले से छिपाकर रखे गए उनके सामानों की बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

    थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी चलाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके। बता दें कि झरना पहाड़ी पूर्व में माओवादियों की शरणस्थली थी।

    माओवादियों का इस पहाड़ी के जंगल में हर समय जमावड़ा लगा रहता था। इस जंगल से माओवादी को खदेड़ने के लिए पास में स्थित भलुआही गांव में सीआरपीएफ के बाद एसएसबी का कैंप स्थापित किया गया।