Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: औरंगाबाद में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 9 अधिकारियों का तबादला; चेक करें नाम

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:42 PM (IST)

    औरंगाबाद में नौ पुलिस पदाधिकारियों का पदस्थापन हुआ है जिनमें सात थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। एसपी अंबरीष राहुल ने सभी को 24 घंटे में योगदान का आदेश दिया। प्रशांत कुमार सिंह गोह संजीत राम रिसियप के थानाध्यक्ष बने। अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न थानों और आसूचना इकाई में तैनाती मिली है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि शराब निषेध कानून में लापरवाही पर 10 साल तक थानाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा।

    Hero Image
    इंस्पेक्टर प्रशांत बने गोह और दारोगा संजीत रिसियप थानाध्यक्ष

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में नौ पुलिस पदाधिकारियों का पदस्थापन किया गया है। सात को विभिन्न थानों में थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि दो को जिला आसूचना इकाई में पदस्थापित किया गया है। एसपी अंबरीष राहुल ने पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके आदेशानुसार सभी ने अपने पद पर योगदान दिया है। जिन पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष बनाया गया है उनमें पलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह को गोह, पुलिस अवर निरीक्षक संजीत राम को रिसियप थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    दारोगा अजय बहादुर सिंह को टंडवा, अमरजीत चौधरी को बड़ेम, मनीष कुमार को देवकुंड, आकाश कुमार को उपहारा और अंजली कुमारी को महिला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। दारोगा राजीव कुमार और रणविजय सिंह को जिला आसूचना इकाई में तैनाती की गई है।

    थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने से पहले यह प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना होगा कि वे किसी न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध नहीं हैं और न ही किसी आपराधिक कांड में अभियुक्त ठहराए गए हैं।

    साथ ही महिलाओं से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार अथवा अभिरक्षा में हिंसा जैसे आरोपों में विभागीय कार्रवाई में दोषी नहीं पाए गए हैं। यदि किसी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित है या पहले गंभीर सजा मिली है तो ऐसे अधिकारियों का पदस्थापन आदेश स्वयं निरस्त माना जाएगा।

    साथ ही सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि शराब निषेध कानून के उल्लंघन पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी को अगले 10 वर्षों तक थानाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। बताया गया कि सभी पुलिस अधिकारी अपने पद पर बुधवार को पदभार ग्रहण किए हैं।

    यह भी पढ़ें- BPSSC SI Notification 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए जल्द आ सकता है नोटिफिकेशन, विभाग को अधियाचना हुई प्राप्त

    यह भी पढ़ें- Hajipur SP ललित मोहन ने कई थाना अध्यक्षों का किया ट्रांसफर, अदिति कुमारी को महिला थाने की जिम्मेदारी