Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSSC SI Notification 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए अधियाचना हुई प्राप्त, नोटिफिकेशन जल्द आने की उम्मीद

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:52 AM (IST)

    बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने जानकारी दी है कि बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए अधियाचना प्राप्त हो गई है। ऐसे में अब जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन शुरू किये जा सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से एसआई के 1799 पदों पर भर्ती होगी।

    Hero Image
    BPSSC SI Notification 2025 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस एसआई भर्ती की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी की ओर से जानकारी साझा कर बताया गया है कि सब इंस्पेक्टर के 1799 रिक्त पदों भर्ती भर्ती के लिए अधियाचना प्राप्त हो गई है। जल्द ही वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी। अधिसूचना ऑनलाइन माध्यम से बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआई पदों के लिए क्या है योग्यता

    बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    शारीरिक योग्यता

    एसआई पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 एवं फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी एवं न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में शामिल होना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में शामिल होना होगा। इसके बाद अंत में उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी चरण में शामिल होना होगा।

    परीक्षा पैटर्न

    बिहार पुलिस एसआई भर्ती प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए पूर्णांक 200 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माना जायेंगे।

    प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में भाग ले सकेंगे। इसके बाद इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण पीईटी/ पीएसटी (फिजिकल टेस्ट) में सफल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को एसआई के रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- MP Police Bharti 2025: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, किसी भी स्टेट के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई