Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 20 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:07 PM (IST)

    औरंगाबाद में मगध क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति के फैसले के बाद 20 पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला हुआ है। एसपी अंबरीष राहुल ने सभी को कार्यमुक्त कर दिया है। स्थानांतरित अधिकारियों को 1 सितंबर से नए जिलों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है और थानों का प्रभार फिलहाल प्रभारियों के हाथों में है।

    Hero Image
    औरंगाबाद से विरमित हुए पांच थानाध्यक्ष व 20 दारोगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। मगध क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत यहां पदस्थापित 20 पुलिस अवर निरीक्षक का स्थानांतरण हुआ है। एसपी अंबरीष राहुल ने सभी को स्थानांतरित जिलों के लिए डिस्चार्ज कर दिया है।

    जिला पुलिस के अनुसार उपहारा थानाध्यक्ष मनेष कुमार को गया, बड़ेम की सिमरन राज को अरवल, महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी को नवादा, रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी को गया, टंडवा थानाध्यक्ष रहे धनंजय कुमार का तबादला गया किया गया है।

    अपर थानाध्यक्ष गोह कुमकुम कुमारी को गया, कुटुंबा थाना में पदस्थापित नाजिया खातून को अरवल, रफीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार को नवादा, इंटरनेट मीडिया सेल प्रभारी श्वेता सिंह को गया, दाउदनगर थाना में पदस्थापित आरती और सरस्वती कुमारी को गयाजी में ट्रांसफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हसपुरा थाना से सोनाली को नवादा और बारुण थाना से कविता कुमारी को अरवल स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा टंडवा थाना से निधि कुमारी को अरवल, जम्होर थाना से सुजाता भारती को गयाजी, मदनपुर थाना से श्वेता वर्मा को गयाजी भेजा गया है।

    जबकि, दाउदनगर थाना से शबनम खातून को गयाजी, नबीनगर थाना से मनीषा कुमारी वर्मा को गयाजी और अंबा थाना से किरण कुमारी को गयाजी भेजा गया है। आदेश के तहत स्थानांतरित पदाधिकारियों को एक सितंबर से नए जिले में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

    साथ ही औरंगाबाद जिले की सभी पंजियों से इनके नाम विलोपित करने तथा अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही अंतिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश मगध आइजी क्षत्रनील सिंह के द्वारा दिया गया है।

    बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को मगध क्षेत्रीय समिति का स्थानांतरण आदेश के तहत विरमित किया गया है। एसपी ने बताया कि जिन थानों के थानाध्यक्ष स्थानांतरित हुए हैं, अभी प्रभारी के सहारे चल रहे हैं।

    जैसे ही दूसरे जिले से पुलिस पदाधिकारी यहां आएंगे, थानों में पदस्थापन किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले थानाध्यक्ष रहे रामएकबाल यादव, धनंजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार समेत 12 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया था। सभी अपने जिले में योगदान दे दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना