Aurangabad News: औरंगाबाद में दिनदहाड़े यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या, शव को पुल के नीचे फेंका
Aurangabad News औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां दिनदहाड़े एक यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के पास की है। रंजीत औरंगाबाद में चिकित्सक डॉ जन्मेजय कुमार के क्लीनिक में कंपाउंडर का भी काम करता था। अपने यूट्यूब चैनल पर गांव-देहात की खबरें चलता था।

संवाद सूत्र, अम्बा(औरंगाबाद)। Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के पास की है। इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
कंपाउंडर का भी काम करता था रंजीत पासवान
मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रामजन्म पासवान के पुत्र रंजीत पासवान(38 वर्ष) के रूप में हुई है। रंजीत औरंगाबाद में चिकित्सक डॉ जन्मेजय कुमार के क्लीनिक में कंपाउंडर का भी काम करता था। अपने यूट्यूब चैनल पर गांव-देहात की खबरें चलता था।
अपराधियों ने शातिर तरीके से वारदात को दिया अंजाम
बताया जाता है कि रंजीत बुधवार सुबह घर से नाश्ता कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। 9 बजे जैसे ही वह कंठी बिगहा पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया तथा सड़क किनारे बने एक पुलिया पर बैठकर बातचीत करने लगे। कुछ मिनट बातचीत के बाद अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। रंजीत की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
आसपास खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कुटुंबा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष अक्षयवार सिंह ने बताया कि एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना स्थल पर भी यूट्यूबर रंजीत की बाइक खड़ी है। हत्या की सूचना के बाद मौकंपर पहुंचे स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों साहेबगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड 9 स्थित नगर परिषद के व्यापार मंडल के नजदीक यूट्यूबर और कॉमेडियन मनी मेराज टीम के सदस्य मो. सैफुल अंसारी के घर पर ताबड़तोड़ 25 से 30 राउंड फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।