औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच 48 केंद्रों में होगी इंटर परीक्षा, 39 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में औरंगाबाद के 23 केंद्रों पर 18964 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दाउदनगर के 25 केंद्रों पर 20613 परीक्षार्थियों शामिल होंगे। इनमें 28 केंद्र पर परीक्षा में 19680 छात्र और 20 केंद्र पर 19897 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से किया जाएगा। इसमें लगभग 40 हजार परिक्षार्थी शामिल होंगे।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से प्रारंभ होगी। अधिकारी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 48 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 39,577 परीक्षार्थी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
औरंगाबाद अनुमंडल के 10 केंद्रों पर छात्र एवं 13 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी, परीक्षा के लिए तैयारी चल रही है। केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षा के लिए केंद्र पर सुविधाएं विकसित की जा रही है। दाउदनगर अनुमंडल में 18 केंद्रों पर छात्र एवं सात केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी।
औरंगाबाद के 10 केंद्रों पर 5,830 छात्र देंगे परीक्षा
औरंगाबाद में छात्रों के लिए कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर कुल 5,830 छात्र परीक्षा देंगे। संवेदनशील केंद्रों की पहचान की जा रही है। डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त होगी, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जांच के बाद मिलेगा प्रवेश
केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के पहले दंडाधिकारियों द्वारा छात्रों को पूरी तरह जांच की जाएगी। जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा।
13 केंद्रों पर 11,134 छात्राओं की परीक्षा
औरंगाबाद में छात्राओं के लिए कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर कुल 11,134 छात्राएं परीक्षा देंगी। केंद्रों पर शौचालय से लेकर पेयजल का उचित प्रबंध किया जा रहा है।
इसके लिए संबंधित विद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है। केंद्र पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच की जाएगी।
दाउदनगर में 25 केंद्रों पर 21,605 परीक्षार्थी
इंटर परीक्षा के लिए दाउदनगर में कुल 25 केंद्र बनाए गए हैं। 25 केंद्रों पर कुल 20,613 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां छात्रों के लिए 18 एवं छात्राओं के लिए कुल सात केंद्र बनाए गए हैं। 18 केंद्रों पर 13,850 छात्र एवं सात केंद्रों पर 6,763 छात्राएं परीक्षा देंगी।
विज्ञान के 22,456 व कला के 16,545 परीक्षार्थी
इंटरमीडिएट परीक्षा में कला विषय से ज्यादा विज्ञान के परीक्षार्थी शामिल होंगे। विज्ञान विषय में 22,856 एवं कला में 16,545 कामर्स में 576 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तैयारी की जा रही है।
सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। परीक्षा कदाचारमुक्त होगा।
दयाशंकर सिंह, डीपीओ स्थापना, औरंगाबाद।
ये भी पढ़ें
NEET-UG 2024 फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने दर्ज किया नया केस, 8 'मुन्ना भाइयों' की लिस्ट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।