Gopalganj News: शीतलहर के चलते गोपालगंज के स्कूलों में बढ़ी छुट्टी, डीएम ने दिया आदेश
इन दिनों पूरे प्रदेश में जमकर ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए गोपालगंज के जिलाधिकारी ने जनपद में कक्षा एक से आठ तक के सरकारी व निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य 18 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि कक्षा नौ के ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। प्रदेश में इन दिनों जमकर ठंड पड़ रही है। जनपद में भी लगातार बढ़ते ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियां अब आगामी 18 जनवरी तक ठप रहेगी।
इस बीच आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होगी। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार (Gopalganj DM Prashant Kumar) सीएच ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इस आदेश से कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं मुक्त रहेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, गत 9 जनवरी को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक सरकारी व निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य 11 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया था।
18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद
14 जनवरी से फिर ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद डीएम ने गत बुधवार को 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक की विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
जारी रहेंगी कक्षा नौ के ऊपर की कक्षाएं
तमाम आंगनबाड़ी केद्रों पर भी शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखने का आदेश दिया है। इसके तहत कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक किया जाएगा।-डीएम प्रशांत कुमार सीएच
बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन जारी
डीएम ने तमाम आंगनबाड़ी केद्रों पर भी 18 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखने का आदेश दिया है। डीएम ने अपने आदेश में कहा कि प्रैक्टिकल तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा।
खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चे भी बिखेरेंगे अपनी प्रतिभा
गोपालगंज जिले के मिंज स्टेडियम में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में अब दिव्यांग बच्चे भी अपनी खेल प्रतिभा को बिखेरेंगे।
इसके लिए जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित 10 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को जनपद में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है।
विदित हो कि आगामी 27 जनवरी से गोपालगंज मिंज स्टेडियम में जिलास्तरीय खेल तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें पावर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, रग्बी फुटबॉल, क्रिकेट, पैरा टेबल टेनिस, व्हील चेयर, सिटिंग वॉलीबॉल आदि खेल शामिल है।
इस खेल प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालयों में नामांकित 10 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।
जिसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान ने सभी बीईओ को पत्र प्रेषित किया है। प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग छात्रों को इस खेल प्रतियोगिता में शामिल कराना सुनिश्चित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।