Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad Accident: औरंगाबाद में छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर फटा, बिहार में हुए हादसे में 34 लोग घायल

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 02:34 PM (IST)

    Aurangabad Accident बिहार के औरंगाबाद शहर में छठ पूजा की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। शहर के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की अलसुबह छठ का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

    Hero Image
    औरंगाबाद सदर अस्‍पताल में इलाज कराने पहुंचे लोग और भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में छठ पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान हादसा हो गया है। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की अलसुबह एलपीजी सिलेंडर में विस्‍फोट होने से करीब 34 लोग घायल हो गए। इनमें आम नागरिक और पुलिस वाले भी शामिल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें, औरंगाबाद में सिलेंडर विस्फोट होने के बाद कई चपेट में, चिल्लाते भागे लोग , वाक़या जान कांप जाएगी रूह

    मदद के लिए पहुंचे लोग भी आए चपेट में 

    मिली जानकारी के अनुसार अनिल गोस्‍वामी के घर में गैस सिलेंडर में रिसााव से आग लग गई थी। यह जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। इसी बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सिलेंडर विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 34 नागरिक घायल हो गए। 

    सदर अस्पताल में किया गया इलाज

    घायल पुलिसकर्मी मो. मोजीम, अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद रावत, प्रीति कुमारी, नगर परिषद के चैयरमैन प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया, गया ज्वेलर्स के मालिक पंकज वर्मा, मिराज आलम, मो. बिट्टू, सोनू कुमार, मोनू कुमार, महेंद्र साव, आरएन गोस्वामी, सुदर्शन कुमार, मो. नईम, राज कुमार, प्रभात कुमार, मो. शाहनवाज, शाहनवाज कुरैशी, छोटू आलम, मो. असलम, मो. नेजाम, अमित कुमार, सुदर्शन कुमार, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मो. साबिर, मो. अरबाज, छोटू आलम का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।

    दो दर्जन को बाहर रेफर किया 

    गंभीर रूप से घायल दो दर्जन को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। 14 की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जाती है। पंकज वर्मा समेत कई अन्य लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि अनिल गोस्वामी के घर छठ का प्रसाद बन रहा था। गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई।

    मदद के लिए पहुंची थी पुलिस टीम 

    घरवालों के द्वारा शोर मचाने के बाद मोहल्ला के नागरिक पहुंचे। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची। आग बुझाने की कोशिश किए परंतु आग पर काबू नहीं हो पाया। अंततः सिलेंडर गर्म होकर विस्फोट कर गया। विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 34 लोग घायल हो गए। घर मे फैली आग पर अग्निशमन टीम के द्वारा काबू पा लिया गया है।