Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगाबाद में सड़क पार करते समय हाईवा की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 139 सड़क को जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दुर्घटना और सड़क जाम की सूचना ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    घर से निकला युवक की सड़क पार करने के दौरान हाईवा से कुचलकर मौत

    संवाद सूत्र, अंबा, (औरंगाबाद)। औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष कुमार की मौत रविवार देर रात एनएच 139 पर सड़क पार करने के दौरान हाईवा से कुचलकर हो गई। मृतक आशीष उड़ीसा में ट्रक चलाने का काम करता था और रक्षाबंधन में घर आया था।

    आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

    घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 139 सड़क को जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दुर्घटना और सड़क जाम की सूचना पर रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने पर राजी किया।

    पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

    पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। सोमवार को उसका का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद सड़सा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

    उड़ीसा में ट्रक चलाता था मृतक

    मृतक आशीष उड़ीसा में ट्रक चलाने का काम करता था इसकी जानकारी परिजनों से मिली है। रक्षाबंधन में वह घर आया था। उसे पुनः काम पर लौटना था कि इसी बीच उसकी मौत हो गयी। जानकारी अनुसार मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। 2 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। 1 साल की उसकी एक बेटी है। कुछ दिनों से पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा है। विवाद के कारण पत्नी मायके में रहती है। मृतक आशीष ही अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके निधन के बाद परिवार गहरे संकट से घिर गया है।

    एनएच 139 पर बार-बार हाइवा से दुर्घटना

    ग्रामीणों का कहना है कि एनएच 139 पर बार-बार हाइवा से दुर्घटना होती है, लेकिन जिला प्रशासन और परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। ग्रामीणों ने न्यायालय से पहल की मांग की है और कहा है कि माल ढुलाई करने वाले वाहन चालक को ट्रिप पर पैसा देने की प्रक्रिया बंद करना जरूरी है।