Video: सख्त IAS अफसर की छवि, जब अरवल डीएम ने सुरीली आवाज में गाया देशभक्ति का गीत तो चौंक गए सभी
अरवल ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़र्बानी...। शनिवार को जिला मुख्यालय में बच्चों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम वर्षा सिंह ने लोकप्रिय देशभक्ति गीत गाकर बच्चों और मौजूद कर्मचारियों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। मौके पर देशभक्ति गीत गाकर डीएम ने आजादी की वर्षगांठ को बेहतर तरीके से मनाने की जिलेवासियों से अपील की।

जागरण संवाददाता, अरवल: ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़र्बानी...। शनिवार को जिला मुख्यालय में बच्चों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम वर्षा सिंह ने लोकप्रिय देशभक्ति गीत गाकर बच्चों और मौजूद कर्मचारियों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
भारत स्काउट एंड गाइड की जिला शाखा द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्लस टू जीए उच्च विद्यालय में किया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम पहुंची थीं।
मौके पर देशभक्ति गीत गाकर डीएम ने आजादी की वर्षगांठ को बेहतर तरीके से मनाने की जिलेवासियों से अपील की। डीएम की सुरीली आवाज में गाए गीत सुनकर सभी चौंक गए। मौजूद अधिकारी और बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
अरवल डीएम वर्षा सिंह ने आजादी के गीत गाकर बच्चों को देशभक्ति से किया ओत-प्रोत#BiharNews #ArwalNews #Arwal #IndependenceDay2023 pic.twitter.com/Gx89VUratz
— Pr@teek Jain (@prateekjain002) August 12, 2023
जिले में डीएम वर्षा सिंह की छवि एक कड़क मिजाज आईएएस अधिकारी की है। शनिवार को सार्वजनिक मंच से उनको पहली बार गीत गाते देख सभी हतप्रभ रह गए।
डीएम बोलीं- मुझे अपना बचपन याद आ गया
शिविर में जिलाधिकारी वर्षा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन एवं गोपनीय पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गयाl जिलाधिकारी ने कहा कि आपके बीच आने पर मुझे बचपन याद आ गया।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व से ही जिले में भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा खुशनुमा माहौल मनाया जा रहा है, जो बहुत ही काबिले तारीफ है। डीएम ने कहा कि नौनिहाल बच्चों के मन में कम उम्र से ही राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की जा रही है।
हम तभी तक जिंदा हैं जब तक यह राष्ट्र है। राष्ट्र के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। हम सभी अपनी संस्कृति अपनी जमीन से जुड़ना चाहते हैं। हमारी संस्कृति हमारी जमीन हमें राष्ट्रीयता का बोध कराती है।
राष्ट्रीयता का जो प्रारंभिक चरण है उसे स्काउट एंड गाइड बच्चों के जीवन में भरने का प्रयास कर रही है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बच्चों से कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड के माध्यम से जो नई नींव डाली जा रही है। आप सभी उस पर खरे उतरेंगे।
बता दें इससे पहले जहानाबाद डीएम रिची पांडेय का गीत गाते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था। उनकी गिनती भी कड़क स्वभाव डीएम के रूप में होती है। जहानाबाद एसडीओ मनोज कुमार को भी कई सार्वजनिक मौकों पर गीत गाते लोगों ने सुना व देखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।