Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal News: पटना -औरंगाबाद NH पर ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर, पिता की मौत; बेटी-पत्नी समेत 13 लोग घायल

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 01:45 PM (IST)

    Arwal News बिहार के अरवल में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई है। जिसमें एक ही परिवार के 13 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि पिता की मौत हो गई है। सभी सदस्य सगाई समारोह में जा रहे थे। किंजर सूर्य मंदिर में सतेंद्र साव की पुत्री सिंपल कुमारी की सगाई थी। दिव्यांग चालक रणधीर कुमार ऑटो चला रहा था।

    Hero Image
    अरवल में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: पटना -औरंगाबाद एनएच- 139 पर बनिया विगहा गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक-आटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लड़की के पिता सतेंद्र साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों में लड़की और उसके परिवार वाले हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के 14 सदस्य सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे

    परासी थाना क्षेत्र के मसूदा गांव से आटो पर सवार होकर परिवार के 14 सदस्य सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। किंजर सूर्य मंदिर में सतेंद्र साव की पुत्री सिंपल कुमारी की सगाई थी। गांव का ही  दिव्यांग चालक रणधीर कुमार ऑटो चला रहा था।

    सगाई की खुशी में महिलाएं शादी के गीत गाते हुए ऑटो पर जा रही थी, जैसे ही बनिया विगहा गांव के पास गाड़ी पहुंची,विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें लड़की के पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    शेष 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर ग्रामीण और डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची, सभी 13 घायलों को आनन फानन सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से आठ लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है ।

    घायलों की हुई पहचान

    घायलों में मसूदा गांव की लड़की सिंपल कुमारी, उसकी मां कांति देवी, समेत गुड़िया देवी, कोमल कुमारी, सोनमती देवी, आशीष कुमार, रणधीर कुमार , चालक रणधीर कुमार के अलावा औरंगाबाद जिले के रफीगंज निवासी अशोक साव, रेशम कुमारी , रीता देवी शामिल हैं।

    सूचना के बाद एसडीओ ओमप्रकाश ,डीएसपी कृतिकमल, परिवहन पदाधिकारी देव ज्योति ,सदर थाना अध्यक्ष अली साबरी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वह खलासी है, जो गाड़ी चला रहा था ,तभी यह घटना घटी।

    घटना के बाद काफी देर तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने हंगामा व प्रदर्शन भी किया। घटना से परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई । सभी अपने-अपने घायलों का हाल चाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए।

    सगाई समारोह पालीगंज थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी पप्पू साव के पुत्र पिंटू के साथ संपन्न कराया जाना था। पूरी तैयारी के साथ किंजर सूर्य मंदिर वर पक्ष के लोग भी पहुंच चुके थे।

    Hazaribagh News: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, शादी में शामिल होने जा रही बस पलटी; मची चीख-पुकार

    Tirhut Graduate By Election Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में किसे मिलेगी जीत? मतगणना का ये है फॉर्मूला