Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: घास काटने के विवाद में फरसा से वार कर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र में घास काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने फरसा से हमला कर रुपेश कुमार शर्मा नामक 20 वर्षीय युवक को मार डाला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में तनाव है।

    Hero Image
    घास काटने के विवाद में फरसा से वार कर युवक की हत्या। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, भरगामा (अररिया)। भरगामा थाना क्षेत्र के आदि रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह शर्मा टोला में पड़ोसी ने घास काटने के मामूली विवाद में रुपेश कुमार शर्मा (20) के सिर पर फरसा से प्रहार कर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार देर रात्रि की है। सूचना पर शुक्रवार की सुबह पहुंची भरगामा पुलिस युवक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर मृतक की मां धोना देवी ने भरगामा थाना में आवेदन देकर पड़ोस के छह लोगों को नाजमद आरोपित बनाया है। आरोपितों में पबिया देवी पति बालो शर्मा, पुत्र वकील शर्मा, रुपेश कुमार, बहु आरती देवी, रौशन मंडल पिता देवन मंडल और देवन मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया है।

    मामले में भरगामा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर नामजद तीन आरोपितों रुपेश कुमार, रौशन मंडल और आरती देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

    घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है मृतक रुपेश कुमार शर्मा के पिता मानो शर्मा के खेत से पड़ोसी बराबर घास काट लेता था। जिसको लेकर मानो शर्मा ने पूर्व में भरगामा थाना में आवेदन दिया था।

    गुरुवार की रात्रि लगभग नौ बजे मानो शर्मा की पत्नी धोना देवी अपने पुत्र रुपेश कुमार शर्मा के साथ पेट्रोल पंप चौक से इलाज करवाकर घर लौट रही थी।

    पेट्रोल पंप चौक से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाकर पड़ोसी पबिया देवी, वकील शर्मा, रुपेश कुमार, रौशन मंडल, देवन मंडल, आरती देवी खड़ी थीं। जहां मां धोना देवी और पुत्र रूपेश कुमार शर्मा से उपरोक्त लोग उलझकर मारपीट करने लगे।

    बताया जा रहा है कि मारपीट के क्रम में रूपेश कुमार शर्मा के सिर पर रूपेश कुमार ने फरसा से प्रहार कर दिया। जिसमें उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर मूर्छित होकर गिर गया।

    परिजनों द्वारा तुरंत उसको इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

    स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार शर्मा सहित ग्रामीण ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया है। भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया घटना में संलिप्त नामजद तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। शेष नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Crime News: गयाजी में 80 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी

    यह भी पढ़ें- गोपालगंज में चलती मोटरसाइकिल में लगी आग, चालक युवक ने कूदकर बचाई जान