Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करती थी पत्नी, पति ने जिंदा जलाया; सभी आरोपी फरार

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 03:08 PM (IST)

    भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर पति संतोष यादव ने पेट्रोल छिड़ककर पत्नी लूसी देवी को जिंदा जला दिया। लूसी 24 घंटे से अधिक समय तक जिंदगी और मौत से जूझती रही लेकिन अंततः उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में लूसी के पिता ने संतोष यादव उसके भाई और भाभी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, अररिया। भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर पति संतोष यादव ने पेट्रोल छिड़क पत्नी लूसी देवी को जिंदा जला दिया। बुरी तरह से झुलस चुकी लूसी 24 घंटे से अधिक समय तक जिंदगी और मौत से जूझती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन पहले उसे रानीगंज रेफरल अस्पताल ले गए, यहां से रेफर करने के बाद उसे अररिया सदर अस्पताल भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर स्वजन लूसी को उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

    2018 में हुई थी शादी

    मामले में लूसी के पिता ब्रह्मदेव यादव ने शुक्रवार को रानीगंज थाने में आवेदन देकर दामाद संतोष यादव, उसके भाई संजय यादव और भाभी के विरुद्ध केस दर्ज कराया। आवेदन में बताया है कि 2018 में रानीगंज थाना क्षेत्र के बुगलाहा मोहनिया गांव निवासी स्व. गोपाल यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव के साथ लूसी की शादी हुई थी।

    बुधवार को हुआ था विवाद

    • शादी के बाद से ही दामाद व उसकी भाभी लूसी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे।
    • दामाद का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसका लूसी विरोध करती थी।
    • बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर लूसी का गोतनी के साथ विवाद हुआ था।
    • इसके बाद पति संतोष यादव ने भाभी के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर लूसी को जिंदा जला दिया।
    • रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    देशी विदेशी शराब के साथ पति पत्नी समेत चार धंधेबाज गिरफ्तार

    इसके अलावा, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार चार शराब के धंधेबाज में तीन महिलाएं कारोबारी शामिल है।जिनमें एक पति पत्नी को भी पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया।

    पुलिस ने इन सबों के पास से अलग अलग ब्रांड के 150 बोतल कुल 39 लीटर शराब बरामद किया।गिरफ्तार धंधेबाजों में फुलवरिया हाट रेलवे ढाला वार्ड संख्या छह से 29 वर्षीया गुड़िया खातून पति मो.नजीर अंसारी, रूना देवी और भागकोहलिया वार्ड संख्या चार से 35 वर्षीया रिंकी देवी पति बबलू साह और 45 वर्षीय बबलू साह पिता मनिक लाल साह शामिल है।

    भागकोहलिया वार्ड संख्या चार से 35 वर्षीया रिंकी देवी और उनका पति बबलू साह आपस में पति पत्नी हैं।छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार,अखिलेश प्रसाद,रंजन कुमार,राजा बाबू,प्रीति कुमारी, कुमारी बबीता, एएसआई राजीव कुमार शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    Land Registry: 17 दिसंबर से बदल जाएगी जमीन रजिस्ट्री की व्यवस्था, विक्रेता-खरीददारों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

    Bihar New DGP Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए डीजीपी, कहां से की है पढ़ाई? जानिए क्वालिफिकेशन