Updated: Tue, 19 Nov 2024 03:53 PM (IST)
अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के झमटा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। आठ महीने की गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कुर्साकांटा प्रखंड के कमलदाहा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी मु. गुड्डू की पत्नी बीबी गुलबसा (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया)। अररिया प्रखंड के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटा गांव में सोमवार सुबह गला दबाकर आठ माह की गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची ताराबाड़ी पुलिस ने घर से शव को बरामद किया और जांच पड़ताल में जुट गई। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस आरोपित पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतका की पहचान कुर्साकांटा प्रखंड के कमलदाहा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी मु. गुड्डू की पत्नी बीबी गुलबसा (26) के रूप में हुई। इस बीच एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल इकट्ठा करते हुए उसे जांच के लिए सुरक्षित ले गए।
इधर, घटना के बाद मृतका के दो वर्षीय पुत्र सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही।
मु. गुड्डू की तीसरी पत्नी थी बीबी गुलबसा:
जानकारी के अनुसार मु. मन्नान का पुत्र मु. गुड्डू अपने ससुराल झमटा पंचायत के वार्ड संख्या चार में ही अलग से घर बनाकर रहता था। मृतका बीबी गुलबसा गुड्डू की तीसरी पत्नी थी। गुलबसा से भी उसका रिश्ता सही नहीं था और अक्सर विवाद हुआ करता था। पारिवारिक विवाद में ही गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है।
विदित हो कि मु. गुड्डू की पहली शादी बटुरबाड़ी पंचायत के झौआ गांव में हुई थी। वहां आपसी रिश्ते में खटास होने पर गुड्डू ने पत्नी को छोड़ दिया। इसके बाद दूसरी शादी झमटा गांव में की। दूसरी पत्नी के निधन के बाद गुड्डू ने तीसरी शादी झमटा पंचायत के महिषाकोल गांव में स्व. उस्मान की पुत्री गुलबसा उर्फ झुंकी से की।
रिश्तों में फिर आई खटास
धीरे-धीरे गुड्डू का तीसरी पत्नी गुलबसा से भी आपसी संबंध सही नहीं रहने लगा। धीरे-धीरे यह पारिवारिक कलह का रूप ले लिया। इसी क्रम में सोमवार सुबह दोनों के बीच विवाद बढ़ गया तथा गुस्से में आकर गुड्डू ने तीसरी पत्नी गुलबसा की गला दबाकर हत्या कर दी।
ताराबाड़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के झमटा गांव में आठ माह की गर्भवती महिला को पति मु. गुड्डू के द्वारा हत्या की बात कही जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।