Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीगंज-अररिया मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बरात से लौट रही गाड़ी खंभे से टकराई; 1 की मौत और 6 घायल

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:10 PM (IST)

    रानीगंज-अररिया मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह हादसा सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे नारायणपुर गांव के समीप हुआ जब एक बराती गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। मृतक की पहचान खरहट पंचायत के गीतवास गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र चौधरी उर्फ नेता जी के रूप में हुई है।

    Hero Image
    मृतक के घर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, अररिया (रानीगंज)। रानीगंज-अररिया मार्ग पर सोमवार को साढ़े तीन बजे सुबह में नारायणपुर गांव के समीप एक बराती गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

    इस हादसे में खरहट पंचायत के गीतवास गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र चौधरी उर्फ नेता जी की मौत हो गई। करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में रमेश साह उर्फ घोलतु, मिथुन कुमार, चालक उमा शंकर साह, संतोष पासवान, जितेंद्र कुमार साह आदि शामिल है। सभी घायल खरहट पंचायत के निवासी हैं।

    जानकरी के अनुसार गीतवास गांव से बरात सिकटी बरदाहा गांव गई थी। विवाह संपन्न होने के बाद वे सभी बरात से लौट रहे थे। नारायणपुर गांव के समीप चालक को झपकी लग गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। अगली सीट पर बैठे रामचंद्र चौधरी सहित आधा दर्जन से अधिक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया।

    चिकित्सकों ने जांच के दौरान रामचंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। रामचंद्र चौधरी को आस-पास के लोग नेता जी के नाम से पुकारते थे। लोगों के बीच हमेशा लोकप्रिय थे। जेपी आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें-

    Bhojpur News: आरा में भीषण गर्मी का प्रकोप, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग; की गईं ये विशेष तैयारियां

    Gaya News: बहन के लिए बिस्किट लेने गया था भाई, तालाब में मिला शव; हत्या की आशंका