Bihar Crime : ड्रग माफिया के लिए सेफजोन बन रही भारत-नेपाल सीमा, जोगबनी में यहां परोसे जाते हैं मादक पदार्थ
बिहार के अररिया जिले में नेपाल सीमा के पास मादक पदार्थ के तस्कर खूब फल-फूल रहे हैं। बीते 10 माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसकी तस्वीर बहुत हद तक साफ हो जाती है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद तस्करों पर लगाम नहीं लग पा रही है। यही नहीं तस्करों ने बचने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी हाईटेक तकनीक इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

अशोक झा, जोगबनी (अररिया)। भारत नेपाल की खुली सीमा पर स्थित जोगबनी ड्रग्स माफियाओं का सेफजोन बन गया है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां बड़े पैमाने पर नशा का कारोबार फल-फूल रहा है।
इसकी चपेट में युवा वर्ग आ रहा है, जो नशापान से लेकर इसकी तस्करी सहित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। नेपाल सीमा से सटे होने के कारण जोगबनी का टिकुलिया बस्ती इसका मुख्य केंद्र है।
यहां दर्जनों ऐसे घर हैं, जहां बीयर बार की तरह नशीली दवा से लेकर स्मैक, गांजा तक परोसा जाता है। इतना ही नहीं एक बड़े तस्कर अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा तक लगा रखा है, ताकि पुलिस के आने से पहले वे अवैध कारोबार को छिपा सके।
नेपाल सीमा से सटे होने के कारण टिकुलिया में बड़ी संख्या में नेपाली युवक व युवतियां नशीला पदार्थ लेने के लिए आते हैं। वैसे तो ड्रग्स माफियाओं का जाल पूरे नगर परिषद क्षेत्र में फैल गया है, लेकिन टिकुलिया इसका मुख्य केंद्र बनता जा रहा है।
यहां से स्मैक, कोरेक्स और गांजा के सेवन के अलावा डिलिवरी भी होती है। समय-समय पर पुलिस और एसएसबी की छापेमारी में यहां से कई बार मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ ही तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है।
विगत दस माह में जोगबनी थाना में ड्रग्स की जब्ती इस ओर इशारा करती है कि जोगबनी में ड्रग्स का कारोबार कितना फैला हुआ है।
जोगबनी थाना में विगत दस माह में जब्त ड्रग्स
नशीली दवा | 58126 |
नशीली सूई | 10807 पीस |
गांजा | 226.2 किलो |
स्मैक | 165.5 ग्राम |
ब्राउन शुगर | 27 ग्राम |
केस स्टडी- 1
19 सितंबर की देर संध्या टिकुलिया बस्ती इंद्रानगर में छापेमारी कर 1985 पीस नशीली सूई के साथ गजेंद्र सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।
केस स्टडी- 2
एक अक्टूबर को एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना पर टिकुलिया बस्ती के समीप 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार राम खजूरबड़ी वार्ड 10 के रूप में हुई थी। वह बाइक से प्लास्टिक की पोटली में ब्राउन शुगर लेकर नेपाल की ओर जा रहा था। टिकुलिया बस्ती के समीप एसएसबी ने जांच कर यह बरामद किया था।
केस स्टडी- 3
24 जुलाई की देर संध्या एसएसबी व जोगबनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नशीली दवाओं व ब्राउन शुगर के साथ टिकुलिया इंदिरा नगर वार्ड तीन निवासी चंदन कुमार साह को गिरफ्तार किया गया।
बरामद नशीली पदार्थों में डायलेक्स डीसी पांच पीस, निटजाकेयर टेबलेट 12 सौ पीस, स्पास ट्रांसकेयर पल्स 768 पीस,नेट्रावेट 150, नेट्राजन 400 पीस, फेनेरगन सूई 296 पीस, डाइजेपाम सूई 650 पीस,एभील सूई 550 पीस, लुपिजेसिक सूई 474, तीन ग्राम ब्राउन शुगर व दो डिजिटल तराजू शामिल था।
केस स्टडी- 4
एसएसबी ने सीमा स्तंभ संख्या 180 टिकुलिया के समीप 19 अक्टूबर को भारी मात्रा में नशीली दवा एवं सूई के साथ एक महिला टिकुलिया वार्ड तीन निवासी रजिया खातून को गिरफ्तार किया था।
उसके पास से एस्केप कफ सिरप 65 बोतल, नेट्रावेट टैबलेट 8940 पीस, नाइट्रोशन टैबलेट 950 पीस, स्पास्मोप्रॉक्सीवन टैबलेट 9840 पीस, एभील सूई 490 पीस, लूपीजेसिक 470 पीस, फेनारगन 475 पीस, डाइजेपाम 490 पीस बरामद हुआ था।
कहते हैं थानाध्यक्ष
थाना क्षेत्र में ड्रग माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। टिकुलिया बस्ती में कई बार नशीली पदार्थ एवं दवा की खेप के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। नशा के अवैध कारोबार को खत्म करने में स्थानीय लोगों का भी सहयोग अपेक्षित है। - भगतलाल मंडल, थानाध्यक्ष, जोगबनी
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।