'शादी में पांच लाख और कीमती सामान दिया फिर भी...', जेवरात छीनकर प्रेग्नेंट पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला
अररिया के पलासी में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक गर्भवती महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया और तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पलासी थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें पति सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने बताया कि शादी के समय दहेज दिया गया था।

संवाद सूत्र,पलासी (अररिया)। प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया गांव में दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वालों द्वारा प्रेग्नेंट पत्नी से मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता बीबी सुनयना खातून उर्फ सोनी ने पलासी थाना में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है।
जिसमें पति मो. मुस्तकीम, ससुर मो. तैय्यब सहित मो. अफलातुन, उस्तरी, मस्तूर को आरोपित किया गया है। घटना बीते 14 जुलाई संध्या की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण प्रसव बताई गई है।
दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उनकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से कनखुदिया गांव के मो. मुस्तकीम से हुई थी। शादी के समय करीब पांच लाख रुपये का कीमती सामान उपहार स्वरूप दिया गया था। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा। इनके तीन संतान भी है।
करीब एक वर्ष पूर्व से दहेज स्वरूप दो लाख रुपये की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वालों की तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। साथ ही बात-बात पर पति द्वारा तलाक की धमकी दिया जाने लगा। इस क्रम में बीते 14 जुलाई की संध्या दहेज की मांग को लेकर अपशब्द का प्रयोग करने लगे।
मना करने पर नौ माह की प्रेग्नेंट रहने के बावजूद भी पति सहित ससुराल वालों द्वारा मारपीट करते हुए पहना हुआ जेवरात भी छीन लिया गया। साथ ही पति द्वारा तीन तलाक देकर घर से भगा दिया गया।
उन्होंने बताया कि तब किसी तरह मैं अपने पिता के घर आकर रह रही हूं। जहां मैंने एक संतान को जन्म दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।