Bihar Bijli: बिल नहीं जमा करने पर हुई थी कार्रवाई, फिर चोरी से जलाने लगे बिजली; अब विभाग के एक्शन से मची खलबली
बिहार में विद्युत विभाग बिजली चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है। इस क्रम में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिकटी के जेई द्वारा प्रखंड क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाकर चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए 11 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ जेई ने केस दर्ज कराया है। पकड़े गए उपभोक्ताओं में कई लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे।
संवाद सूत्र, सिकटी (अररिया)। Bihar Bijli Chori: विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिकटी के जेई द्वारा प्रखंड क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाकर चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए 11 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। जिनके खिलाफ बरदाहा थाना में केस दर्ज कराया गया है। यह केस जेई विमल कुमार साहा द्वारा दर्ज कराया गया है।
जिसमें आरोप लगाया है कि छापेमारी दल के साथ डेढुआ पंचायत अंतर्गत ढंगरी बैरगाछी वार्ड संख्या एक में बीबी अफसाना के आवासीय परिसर की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि पूर्व में बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर इनका लाइन काट दिया गया था। बकाया राशि और रिकनेक्शन चार्ज जमा किए बिना ही ये चोरी से बिजली का उपयोग कर रहीं थीं।
इसी पंचायत के वार्ड संख्या एक में मो. अकबाल आलम के परिसर की जांच की गई। यहां भी बिजली के तार से छेड़छाड़ कर सीधे तार जोड़कर वास्तविक ऊर्जा के अंकन के खपत के विरुद्ध अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग हो रहा था।
अवैध रूप से बिजली का कर रहे थे उपयोग
साथ ही कौआकोह पंचायत अंतर्गत बेलबाड़ी ग्राम के वार्ड संख्या 12 में मुन्नी देवी के आवासीय परिसर की जांच में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गाया।
वहीं, कौआकोह पंचायत अंतर्गत पोठिया ग्राम के वार्ड संख्या 10 में देवनारायण ततमा के आवासीय परिसर की जांच में बिना बकाया राशि जमा कर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते पाया गया।
जबकि कौआकोह पंचायत अंतर्गत पोठिया ग्राम के वार्ड संख्या 10 में राजेंद्र ततमा, वार्ड संख्या 11 में सोनिया देवी, डेढुआ पंचायत अंतर्गत डेढुआ ग्राम के पासवान टोला वार्ड संख्या छह में अजय कुमार पासवान को बिजली चोरी करते पाया गया।
सभी की काट दी गई बिजली
वहीं, इसी वार्ड के मित्तन पासवान, राजकुमार पासवान, वार्ड संख्या आठ में रंजीत कुमार यादव तथा इसी वार्ड के दीपक कुमार यादव के आवासीय परिसर की जांच में चोरी की बिजली प्रयोग करते पाया गया।
जेई ने बताया कि बिजली विभाग की टीम द्वारा सभी का बिजली संबंध विच्छेद कर विद्युत ऊर्जा चोरी में प्रयुक्त तार को काट कर जब्त कर लिया गया।
जबकि बिजली अधिनियम की धारा 135/138 के तहत दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि क्षतिपूर्ति राशि के रूप में सभी पर बकाया राशि के साथ जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।