Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria Journalist Murder: पत्रकार विमल यादव के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री, दोनों बहुओं को दिलाएंगे सरकारी नौकरी

    Araria Journalist Murder बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने दिवंगत पत्रकार विमल यादव के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दिलवाने का भी आश्वासन दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपराध पर लगाने लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही समाज को भी आगे आना होगा।

    By Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 25 Aug 2023 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर। फोटो साभार- ट्विटर

    Dainik Jagran Journalist Murder, Araria संवाद सूत्र, भरगामा (अररिया): राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने गुरुवार को दिवंगत पत्रकार विमल यादव के गांव बेलसरा पहुंच कर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 हजार की सहायता राशि देते हुए सरकारी मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज को आना होगा आगे 

    शिक्षा मंत्री ने कहा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही समाज को भी आगे आना होगा मंत्री ने कहा कि पहले पंचायत के माध्यम से अपराधियों पर अंकुश लगाया जाता था। अब समाज के लोग जात-पात और धर्म में विभक्त हैं। इसके कारण समाज में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

    मंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बुजुर्ग माता-पिता अपने दोनों पुत्र खो चुके हैं। दो विधवा बहू, तीन छोटे-छोटे अबोध बच्चे की जिम्मेदारी ढलती उम्र में उठानी पड़ेगी। दुख का पहाड़ परिवार पर गिर गया है। सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है।

    गांव में पुलिस चौकी बनाने की बात

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्रवाई की सरकार है। हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अपराधी का जाति धर्म का नहीं होता है। हम सभी लोगों का कर्त्तव्य है जाति, धर्म, सामाजिक कुरीतियों से बाहर निकलकर एक साथ कदम से कदम मिलाकर अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने का कार्य करें।

    उन्होंने बेलसरा गांव की भोगोलिक स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि फिलहाल इस गांव में पुलिस चौकी की जरूरत है। इसके लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने दोनों विधवा बहू को सरकारी नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया।

    सजा के लिए स्पीडी ट्रायल चलाने का आश्वासन

    उन्होंने कहा कि बेलसरा स्थित उवि में भरगामा के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। बराबर बेलसरा गांव में हत्या लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है।

    ग्रामीणों सहित पूर्व मुखिया बबलू यादव ने बेलसरा में जल्द पुलिस चौकी की मांग शिक्षा सह प्रभारी मंत्री से की। मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर उच्चाधिकारियों से बात की। उन्होंने हत्या में संलिप्त अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया।

    मौके पर मौजूद राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि घटना के हर पल की सूचना उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दी जा रही है। वे पीड़ित परिवार के साथ हैं।