Araria News: दिव्यांगता प्रमाणपत्र से वंचित बच्चों का हो रहा मेडिकल चेकअप, मिलेगी यूडीआईडी
राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार सिकटी में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 6 से 18 वर्ष के बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया जिनके पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं था। कुल 175 बच्चों का चेकअप हुआ और पात्र बच्चों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई और सहायक उपकरण वितरित किए गए।

संवाद सूत्र, सिकटी (अररिया)। राज्य परियोजना निदेशक व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आदेश के आलोक में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सिकटी प्रखंड अंतर्गत सिकटी बरदाहा बीआरसी भवन सभागार में मंगलवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांगता प्रमाणपत्र से वंचित दिव्यांग बच्चों एवं किशोरों का मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया गया।
संभाग प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि प्रखंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता जांच कैंप आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से 175 बच्चों का मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया गया।
इनमें से दिव्यांगता के लिए पात्र सभी बच्चों का यूडीआईडी कार्ड भी बनाया जाएगा। आंख रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजीशियन, ऑर्थो पेडिक, ऑडियोलॉजिस्ट के साथ फिजियोथेरेपिस्ट व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी के डॉ. अजमत राणा द्वारा पंजीकृत किए गए सभी बच्चों की बारी-बारी से जांच की गई।
शिविर में अस्थि दिव्यांग श्रवण दृष्टिबाधित तथा मानसिक दिव्यांगों की जांच की गई तथा उन्हें जरूरत के हिसाब से व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, एमआर किट, ब्रेल लिपि, वैशाखी एवं हियरिंग मशीन के अलावे पाठ्य सामग्री देने के लिए चयनित किया गया।
इस मौके पर चिकित्सा व शिक्षा विभाग के अनिल कुमार साह, अबुजार आलम, पंकज राय, ज्ञानचंद्र यादव, विमलेश कुमार, डॉ. विजेंद्र पंडित, मो. नसीम, प्रमोद कुमार, आनंद कुमार, मो. नसीम, गणेश मंडल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार ने किया 13 सीनियर डॉक्टरों का ट्रांसफर, उपाधीक्षक के पद पर मिली पोस्टिंग; देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।