Arariya News: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने रचाई दूसरी शादी, मामला दर्ज
दहेज में 2 लाख रुपए नहीं देने पर दिघली गांव में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वहीं आरोपी पति ने दूसरी शादी रचा डाली। महिला ने इस मामले में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पलासी (अररिया), संवाद सूत्र: प्रखंड क्षेत्र के दिघली गांव में पति सहित ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट कर घर से निकालने और पति की दूसरी शादी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता बीबी नसमा ने पलासी थाना में पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दो लाख रुपये की कर रहे मांग
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी आठ साल पहले दिघली गांव के मुहम्मद हासीम से हुई थी। करीब एक साल पहले से पति सहित ससुराल वाले दहेज स्वरूप दो लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। इस बीच ससुराल वालों ने मारपीट कर बच्चे सहित घर से भगा दिया। साथ ही दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दूसरी शादी करने की धमकी दी। करीब दो महीने पहले पति ने दूसरी शादी कर ली है।
जान से मारने की दी धमकी
मायके वालों ने कई बार पंचायती का भी प्रयास किया तो ससुराल वाले जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता ने उल्लेख किया है कि वह अभी अपने मायके में रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रही है। थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।