Bihar New Fourlane: बिहार वालों के लिए खुशखबरी, इस जिले में बनेगी नई फोरलेन सड़क; 58 KM होगी लंबाई
अररिया जिलावासियों के लिए एक गुड न्यूज है। अररिया जिले में जल्द ही एक और फोरलेन सड़क बनने जा रही है। यह सड़क परसरमा से निकलकर किशनपुर पिपरा त्रिवेणीगंज होते हुए अररिया के भरगामा रानीगंज होते हुए अररिया जीरोमाइल में एनएच 327 ई से मिलेगी। इस सड़क के बन जाने से सुपौल और अररिया के बीच दूरी और समय की बचत होगी।

जागरण संवाददाता, अररिया। जिले में हाईवे का जाल बिछ रहा है। यहां पहले से ही फोरलेन सड़क के साथ ही एनएच 327 ई (National Highway 327 E) पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। अब आने वाले समय में जिले में एक और फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। जिसको लेकर कवायद चल रही है।
यह फोरलेन सड़क परसरमा-जीरोमाइल होगी। यह सुपौल जिले के परसरमा से निकलकर किशनपुर, पिपरा, त्रिवेणीगंज होते हुए अररिया के भरगामा, रानीगंज होते हुए अररिया जीरोमाइल में एनएच 327 ई से मिलेगी।
इसके निर्माण को लेकर केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण से पूर्व की प्रक्रिया समेत इसके निर्माण को लेकर प्रारूप पर कार्य शुरू होगा।
तीन प्रखंडों में होगा जमीन का अधिग्रहण
परसरमा-जीरोमाइल फोरलेन के लिए तीन प्रखंड के 35 मौजा में जमीन का अधिग्रहण होगा। सुपौल जिले के परसरमा से निकलकर अररिया के जीरोमाइल तक बनने वाली फोरलेन सड़क को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है।
यह सड़क अररिया में 58 किलोमीटर लंबी होगी, जो जिले के भरगामा, रानीगंज और अररिया प्रखंड होकर गुजरेगी। इसके बन जाने से सुपौल और अररिया के बीच दूरी की बचत के साथ ही समय की भी बचत होगी। इसके बन जाने से यात्रा भी सुगम होगा।
जिले में हैं दो नेशनल हाईवे
फिलहाल अररिया जिले से होकर दो एनएच गुजरते हैं। जिसमें एनएच 27 पूर्णिया जिले के जीरोमाइल से निकलकर अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, प्रतापगंज, सिमराही, सरायगढ़, निर्मली होते हुए दरभंगा, मुजफ्फरपुर निकल जाता है।
वहीं, एनएच 327 ई सुपौल से निकलकर पिपरा, त्रिवेणीगंज, जदिया, भरगामा, रानीगंज, अररिया, जोकीहाट, ठाकुरगंज हाेते हुए सिल्लीगुड़ी निकल जाता है।
इन एनएच और सड़कों के विस्तार से जिले के विकास को नया आयाम भी मिल रहा है। यहां से आसपास के जिलों सहित पटना आने-जाने में लोगोंं को सहूलितय हो रही है। वहीं एनएच और सड़काें का जाल बिछने से आवागमन भी सुलभ हुआ है।
जिले के लैंड ऑफिसर ने क्या कहा?
परसरमा-जीरोमाइल फोरलेन सड़क लगभग 58 किमी लंबी होगी। यह जिले के तीन प्रखंड अररिया, रानीगंज और भरगामा होकर गुजरेगी। जो सुपौल जिले के परसरमा में मिलेगी। इसके लिए इन तीन प्रखंड के 35 मौजा में जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण किया जाएगा। जो प्रक्रियाधीन है। - वसीम अहमद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अररिया
ये भी पढ़ें- Bihar News: अब बिहार से यूपी की दूरी हो जाएगी कम, यहां बनने जा रही 6 लेन जीटी रोड; समय की होगी बचत
ये भी पढ़ें- बक्सर वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनेगा 4.5 KM लंबा ग्रीनफील्ड बाईपास; नई सड़क को भी मंजूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।