Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: RJD के खाते में आई अररिया सीट, किसे उम्मीदवार बनाएंगे लालू यादव? संस्पेंस बरकरार

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 09:33 PM (IST)

    Bihar Political News in Hindi महागठबंधन ने मैराथन बैठकों के बाद सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। सीट बंटवारे में अररिया सीट राजद के खाते में आई है। हालांकि उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस अब भी बरकार है। राजद से टिकट के लिए संभावित उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो करीब आधा दर्जन नेताजी राजद से टिकट पाने के लिए लाइन में लगे हैं।

    Hero Image
    Bihar Politics: RJD के खाते में आई अररिया सीट। (फाइल फोटो)

    अफसर अली, अररिया। Lok Sabha Elections 2024 । महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद अररिया लोकसभा सीट राजद के खाते में गई है। हालांकि उम्मीदवार को लेकर अब भी सस्पेंस बरकार है। राजद से टिकट के लिए संभावित प्रत्याशियों की दावेदारी तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन से अधिक नेता राजद से टिकट पाने के लिए लाइन में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद के प्रमुख नेता अभी तक उम्मीदवार का चेहरा तलाश कर रहे हैं। नेताओं के दमखम का पता लगा रहे हैं। चुनाव में राजद की झोली में सीट जाए इस पर खूब मंथन भी हो रहा है। देखना है कि इस महासंग्राम में ऊंट किस करवट बैठता है।

    इधर, भाजपा से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं। वह दो बार जीत कर तीसरी बार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है। इनका सीधा मुकाबला अब राजद के उम्मीदवार से होना है।

    तीन बार राजद और चार बार भाजपा को मिली सफलता

    ररिया लोकसभा सीट पर तीन बार राजद और चार बार भाजपा उम्मीदवार को सफलता मिली है। 1999 में राजद से सुकदेव पासवान, 2014 में तस्लीमुद्दी और 2018 के उपचुनाव में सरफराज आलम को जीत मिली थी।

    वहीं, भाजपा को सबसे पहली जीत 1998 में मिली थी। तब भाजपा से रामजी दास ऋषिदेव मैदान में थे। इसके बाद 2004 में भाजपा के टिकट पर सुकदेव पासवान को जीत मिली और 2009 और 2019 में निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह विजयी घोषित हुए।

    यह भी पढ़ें : Bihar Politics: 'महाठगबंधन का सबसे बड़ा ठग...', BJP ने पूर्णिया पर ली कांग्रेस की चुटकी, तो लालू पर कसे तीखे तंज

    यह भी पढ़ें : Bihar Politics: जननायक कर्पूरी ठाकुर को कल मिलेगा भारत रत्न, CM नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद