Bihar Politics: RJD के खाते में आई अररिया सीट, किसे उम्मीदवार बनाएंगे लालू यादव? संस्पेंस बरकरार
Bihar Political News in Hindi महागठबंधन ने मैराथन बैठकों के बाद सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। सीट बंटवारे में अररिया सीट राजद के खाते में आई है। हालांकि उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस अब भी बरकार है। राजद से टिकट के लिए संभावित उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो करीब आधा दर्जन नेताजी राजद से टिकट पाने के लिए लाइन में लगे हैं।
अफसर अली, अररिया। Lok Sabha Elections 2024 । महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद अररिया लोकसभा सीट राजद के खाते में गई है। हालांकि उम्मीदवार को लेकर अब भी सस्पेंस बरकार है। राजद से टिकट के लिए संभावित प्रत्याशियों की दावेदारी तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन से अधिक नेता राजद से टिकट पाने के लिए लाइन में हैं।
राजद के प्रमुख नेता अभी तक उम्मीदवार का चेहरा तलाश कर रहे हैं। नेताओं के दमखम का पता लगा रहे हैं। चुनाव में राजद की झोली में सीट जाए इस पर खूब मंथन भी हो रहा है। देखना है कि इस महासंग्राम में ऊंट किस करवट बैठता है।
इधर, भाजपा से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं। वह दो बार जीत कर तीसरी बार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है। इनका सीधा मुकाबला अब राजद के उम्मीदवार से होना है।
तीन बार राजद और चार बार भाजपा को मिली सफलता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।