Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria Journalist Murder: पत्रकार विमल यादव के हत्यारोपित के साथ चाय पीने वाले रानीगंज थानाध्यक्ष हटाए गए

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 11:32 AM (IST)

    Araria Journalist Murder पत्रकार विमल कुमार के हत्यारोपित भवेश यादव के साथ चाय पीने वाले थानाध्यक्ष का ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि आरोपी के साथ थानाध्यक्ष की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब संजय कुमार को रानीगंज थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मियों का भी तबादला हुआ है। इनमें रानीगंज के एडिशनल एसएचओ संजीत कुमार का नाम भी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    Dainik Jagran Journalist Murder, Araria जागरण संवाददाता , अररिया : दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार के हत्यारोपित भवेश यादव के साथ चाय पीने का फोटो प्रसारित होने के बाद रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार को स्थानांतरित कर दिया गया है। एसपी अशोक कुमार सिंह ने उन्हें रानीगंज थाने से हटाते हुए संजय कुमार को नया थानाध्यक्ष बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा रानीगंज के एडिशनल एसएचओ संजीत कुमार को फारबिसगंज थाना और फारबिसगंज के एडीशनल एसएचओ राजेश रंजन को रानीगंज थाना भेजा गया है। रानीगंज थाने के दो सहायक अवर निरीक्षकों वरुण कुमार सिंह और जितेंद्र कुमार को क्रमश: नरपतगंज और जोकीहाट थाने में स्थानांतरित किया गया है।

    वायरल हुई थी थानाध्यक्ष की तस्वीर

    अररिया जिले के रानीगंज और बौंसी के थानाध्यक्ष रह चुके क्रमश: कौशल कुमार और किंग कुंदन की तस्वीर पत्रकार विमल के हत्यारोपित भवेश यादव के साथ प्रसारित हुई थी। दैनिक जागरण के 23 अगस्त 2023 के अंक में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने पर पूर्णिया के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने इसपर संज्ञान लिया था।

    तकनीकी सेल में किया गया तैनात

    उन्होंने इस मामले में एसपी से रिपोर्ट मांगी थी। एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कौशल कुमार को रानीगंज थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुए तकनीकी सेल में तैनात कर दिया। गत चार अगस्त को बौंसी के थानाध्यक्ष किंग कुंदन विरमित होकर रेल जिला मुजफ्फरपुर चले गए हैं। इस कारण उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी।

    संजय कुमार ने रानीगंज में थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। संजय हाल के महीनों में किशनगंज में स्थानांतरित होकर आए थे। वे अपनी सेवा तकनीकी सेल में दे रहे थे।

    पुलिस बेलसरा, कोशकापुर, बैरख सहित आस-पास के गांवों के आपराधिक छवि के लोगों का रिकार्ड जुटा रही है। विमल हत्याकांड में परोक्ष रूप से शामिल बदमाश भी पुलिस के निशाने पर हैं।