Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Murder Case: रूपेश व क्रांति ने जेल से रची थी हत्या की साजिश, इन शूटरों ने उतारा विमल को मौत के घाट

    By Edited By: Jagran News Network
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 09:03 AM (IST)

    Bihar Murder Case पत्रकार विमल यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सुपौल ओर अररिया जेल से इस हत्या की साजिश रची गई थी। सुपौल जेल में बंद रूपेश यादव और अररिया जेल में बंद क्रांति यादव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता हैं। बताया जा रहा है कि एफएसएल की रिपोर्ट आने में एक-दो दिन का समय लगेगा।

    Hero Image
    पत्रकार विमल कुमार की तस्वीर। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, अररिया : Bihar Murder Case दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। शनिवार को प्रेस से वार्ता में एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुपौल ओर अररिया जेल से हत्या की साजिश रची गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपौल जेल में बंद रूपेश यादव और अररिया जेल में बंद क्रांति यादव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता हैं। हत्याकांड का मास्टरमाइंड शूटर अर्जुन शर्मा और माधव यादव हैं। एसपी ने बताया कि 2019 में विमल के भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की हत्या की रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है।

    बिजली नहीं होने के कारण सीसीटीवी बंद

    एफएसएल की रिपोर्ट आने में एक-दो दिन का समय लगेगा। रानीगंज के प्रेमनगर साधु आश्रम मुहल्ले में घटनास्थल के आस-पास दो जगहों पर सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से एक जगह सुबह में बिजली नहीं होने के कारण सीसीटीवी बंद था। वहीं, एक जगह सीसीटीवी में टाइमिंग शो नहीं कर रहा था।

    फिर भी पुलिस पूरी तरह से साक्ष्य जुटा रही है। एसपी ने कहा कि विमल कुमार यादव के द्वारा एसपी कार्यालय एवं थाना में अपनी सुरक्षा या लाइसेंस से संबंधित कोई आवेदन नहीं दिया गया है। थानास्तर पर भी उन्होंने अपनी सुरक्षा से संबंधित कभी कोई मौखिक शिकायत नहीं की थी।

    आरोपियों पर कई मामले दर्ज

    एसपी ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में भवेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। इस पर भरगामा थाना, पूर्णिया के बनमनखी थाना, रानीगंज थाना, किशनगंज के बहादुरगंज थाना में हत्या, शस्त्र अधिनियम, मद्य निषेध सहित अन्य मामले दर्ज हैं।

    इधर विपिन यादव पर रानीगंज थाना में हत्या एवं शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज हैं। माधव यादव पर रानीगंज थाना में चार मामले हत्या, शस्त्र अधिनियम व अन्य मामले दर्ज हैं।

    वहीं शेष अभियुक्त अर्जुन शर्मा, क्रांति यादव, रूपेश यादव का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। इसका पता लगाया जा रहा है। दो नामजद वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में बंद है। न्यायिक अभिरक्षा में बंद दोनों अभियुक्तों को भी सोमवार को रिमांड पर लेने की तैयारी है।