Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे में बाइक चलाते समय नहीं होंगे दुर्घटना के शिकार, रखें इन बातों का ख्याल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 08:44 AM (IST)

    सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। अगर आप बाइक से ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं...

    Hero Image
    while riding a bike in fog keep these things in mind

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सर्दी के मौसम में बाइक चलाना काफी कठिन होता है। इस कारण बाइक चलाने वाले को काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर आप अपनी मोटरसाइकिल से ठंड के समय में सफर करते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना आपको बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप रोजाना अपनी बाइक से सुबह के समय आते-जाते हैं तो आपके लिए आज हमारी बताई गई टिप्स काफी कारगर साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लव्स पहनें

    जब भी आप घर से बाहर निकलें, सबसे पहले अपने हाथों में ग्लव्स पहनकर ही बाइक चलाएं। कई लोग ये गलती कर बैठते हैं जिसके कारण उनको बाइक चलाते समय परेशानी होने लगती है। ठंड में खुली उंगलियों के कारण ब्रेक लगाने से लेकर क्लच दबाने तक में दिक्कत हो सकती है और फिर दुर्घटना के चांस बढ़ जाते हैं। इसलिए हाथों में गल्वस जरूर पहनें।

    समय पर करें Bike Service

    सर्दी के मौसम में आपको समय -समय पर अपनी बाइक की सर्विसिंग कराते रहना चहिए। इस मौसम में आपकी बाइक में कई तरह की परेशानी होती है। इसमें सबसे अहम इंजन ऑयल को चेंज करवाना और एयर फिल्टर को साफ रखना होता है।

    Fog Lamp Headlight का इस्तेमाल करें

    अगर आप इस मौसम में अपनी बाइक से चल रहे हैं तो सबसे पहले Fog Lamp Headlight का इस्तेमाल करें। आप अपनी मोटरसाइकिल में एंटी फॉग बल्ब लगवा सकते हैं जो आपको रात के समय ड्राइव करने में काफी मददगार होगी। इसके कारण आप कोहरे में आसानी से बाइक चला पाएगें।

    स्पीड का रखें ख्याल

    गर्मी के समय मौसम साफ रहता है। अगर आप तेज रफ्तार में बाइक को चला भी रहे हैं तो आपको सामने का सब दिखाई देता है। लेकिन ये मौसम ठंड का हैं, इस समय पर कोहरे के कारण आप सामने का देख नहीं पाते जिस कारण आपको बाइक चलाने में काफी परेशानी होती है।  

    ये भी पढ़ें-

    कार और स्कूटी बेचने के बाद तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगाना पड़ सकता है कोर्ट-कचहरी का चक्कर

    160cc दमदार इंजन के साथ आती है ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें इनकी कीमत और माइलेज