Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    160cc दमदार इंजन के साथ आती है ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें इनकी कीमत और माइलेज

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 10:46 AM (IST)

    Sports Bike With 160cc Engine भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है। अगर आप अपने लिए सबसे दमदार स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 3 स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं।

    Hero Image
    160cc दमदार इंजन के साथ आती है ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें इनकी कीमत और माइलेज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।     स्पोर्ट्स बाइक का सेगमेंट भारतीय बाजार में सबसे अधिक युवाओं के बीच फेमस है। अगर आप भी अपने लिए इस नए साल पर एक नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आज  हम आपके लिए 160cc इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक के बारें में जानकारी लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं इनमें क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Apache RTR 160

    आपको बता दे ये स्पोर्ट मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में सबसे मजबूत और सस्ती बाइक में से एक है। भारतीय बाजार में ये बाइक तीन वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.25 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 16.4 पीएस की पावर और 13.85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये 49.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

    Bajaj Pulsar N160

    इस सेगमेंट में एंट्री करने वाली नई बाइक है जिसे कंपनी ने हाल के दिनो में लॉन्च किया है। इस स्पोर्ट्स बाइक को कुल दो वेरिएंट में मार्केट में लाया गया है। इसके गल चैनल एबीएस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये है और डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया है जिसे 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

    Hero Xtreme 160R

    तीसरी कम कीमत में इस लिस्ट में शामिल होने वाली बाइक Hero Xtreme 160R है। इस बाइक को कुल चार वेरिएंट में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.30 लाख रुपये तक जाती है। इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 163 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 15.2 पीएस की पावर और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    ये भी पढ़ें-

    इस साल का ऑटो एक्सपो रहेगा खास, दिखाई देगी ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें

    कार और स्कूटी बेचने के बाद तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगाना पड़ सकता है कोर्ट-कचहरी का चक्कर