Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Scrambler 1200 X भारत में हुई लॉन्च, 11.83 लाख रुपये है शुरुआती कीमत; जानिए फीचर्स

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:00 AM (IST)

    Triumph Scrambler 1200 X को 11.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसकी कीमत XC मॉडल से 1.10 लाख रुपये अधिक है। स्क्रैम्बलर 1200 X को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कार्निवल रेड ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक का विकल्प शामिल हैं। बाइक का कुल वजन 228 किलोग्राम है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    11.83 लाख रुपये लॉन्च हुई Triumph Scrambler 1200 X

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने भारतीय मार्केट में अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। हाल ही में Triumph Scrambler 1200 X को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। कुछ दिनों पहले ही निर्माता के द्वारा स्क्रैम्बलर 1200 X लाइन-अप का अनावरण किया गया था। यहां लेटेस्ट लॉन्च बाइक के स्पेक्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सशोरूम कीमत

    Triumph Scrambler 1200 X को 11.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसकी कीमत XC मॉडल से 1.10 लाख रुपये अधिक है। स्क्रैम्बलर 1200 X को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक का विकल्प शामिल हैं। बाइक का कुल वजन 228 किलोग्राम है। वहीं, इसमें 15 लीटर की कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    बाइक में 1200 सीसी का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है। यह इंजन 90 बीएचपी की शक्ति और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें पांच राइडिंग मोड प्रदान किए गए हैं जिनमें रेन,रोड़,स्पोर्ट, ऑफ रोड और राइडर कॉन्फिगरबल शामिल हैं। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

    इसमें IMU इनेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट्स मिलता है।

    लॉन्च की गई बाइक में 820mm सीट की ऊंचाई मिलती है जबकि पहले ये 795एमएम हुआ करता था। इसमें क्रॉस स्पोक्ड रिम और अलॉय ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें- Tata की इस सस्ती Compact SUV ने Brezza और Venue को पछाड़ा, जनवरी 2024 में हाथों-हाथ बिक गईं 17,978 यूनिट