Move to Jagran APP

Tata की इस सस्ती Compact SUV ने Brezza और Venue को पछाड़ा, जनवरी 2024 में हाथों-हाथ बिक गईं 17,978 यूनिट

जनवरी 2024 में Tata Punch कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। टाटा पंच के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के मामले में दूसरे पायदान पर Tata Nexon रही। कंपनी ने जनवरी 2024 में इस कार की 17182 यूनिट बेची। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 15567 यूनिट सेल की हैं। आइए टॉप-5 Compact SUVs के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Mon, 12 Feb 2024 07:22 PM (IST)Updated: Mon, 12 Feb 2024 07:22 PM (IST)
Tata Punch जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली Compact SUV थी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी 2024 में Tata Punch कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। Tata Motors ने बीते महीने इस कार की कुल 17,978 यूनिट सेल की हैं। वहीं, पिछले साल यानी जनवरी 2023 में कंपनी ने पंच के 12,006 यूनिट सेल किए थे। 

loksabha election banner

Tata Punch बनी गेम चेंजर 

लॉन्च के बाद से ही टाटा की यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। यहां हम आपके साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BMW 7 Series Protection: गोलियों की बौछार हो या बम की मार, सब झेल लेगी ये कार; कीमत इतनी कि...

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इन कारों का रहा जलवा-

  1. Tata Punch - 17978 यूनिट
  2. Tata Nexon - 17182 यूनिट
  3. Maruti Suzuki Brezza - 15303 यूनिट
  4. Mauti Suzuki Fronx - 13643 यूनिट
  5. Hyundai Venue - 11831 यूनिट

टाटा पंच के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के मामले में दूसरे पायदान पर Tata Nexon रही। कंपनी ने जनवरी 2024 में इस कार की 17,182 यूनिट बेची। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 15,567 यूनिट सेल की हैं।

तीसरे पायदान पर मारुति की Brezza रही, जिसके जनवरी में 15,303 यूनिट सेल की गई हैं। 2023 में जनवरी महीने में कंपनी ने इस कार की 14,359 यूनिट सेल हुई थी। इंडियन मार्केट में दिसंबर 2023 में भी यही तीन कार सबसे ज्यादा बिकी थी।

Maruti Suzuki Fronx का बेहतर प्रदर्शन 

Maruti Suzuki Fronx इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली चौथी कार थी, जिसकी 13,643 यूनिट बिके हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के लॉन्च के दस महीने के अंदर ही एक लाख यूनिट बेचकर रिकॉर्ड बनाया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को कंपनी ने 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था।

जनवरी 2024 में Hyundai Venue की 11,831 यूनिट बिक्री हुई। यह कार पांचवें पायदान पर रही। बात करें पिछले साल इसी अवधि की तो हुंदई ने 2023 जनवरी में 10,738 यूनिट बेची थी।

छठें और सातवें पायदान पर Kia Sonet और Hyundai Exter रही। इसके साथ Mahindra XUV300, Nissan Magnite और Renault Kiger ग्राहकों को खूब पसंद आई। जनवरी में किया की Sonet के 11,530 यूनिट बिके और Exter की कुल 8,229 यूनिट बिके।

यह भी पढ़ें- Hero Xtreme 125R vs Bajaj Pulsar NS 125: प्राइस, माइलेज और लुक के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.