Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tork Kratos R को मिला नया Eco+ मोड, 180KM तक की मिलेगी रेंज, पहले से बेहतर होगा सिटी ड्राइव एक्सपीरियंस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 09:21 AM (IST)

    Tork Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अब एक नया ईको + राइड मोड मिलता है। इस बाइक में 9kW एक्सियल फ्लक्स मोटर है जो 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 4kWh IP67-प्रमाणित लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है।पहले इस बाइक में कुल तीन राइड्स मोड्स- ईसीओ सिटी और स्पोर्ट मिलता था।इको + मोड में स्पीड 35 किमी प्रति घंटा है।

    Hero Image
    Tork Kratos R को नया ईको + राइड मोड मिला

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने Tork Kratos R को अपडेट कर दिया है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें, टॉर्क की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अब एक नया ईको + राइड मोड मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर बैटरी से अधिकतम रेंज निकालने के लिए डिजाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले इस बाइक में कुल तीन राइड्स मोड्स- ईसीओ, सिटी और स्पोर्ट मिलता था। लेकिन अब इसमें इको+ मोड भी मिलेगा। वहीं इसे एक बार चार्ज करने पर अब इसकी रेंज भी बढ़ गई अब ये 180 किमी तक हो गई है।

    Tork Kratos R इको + मोड

    इको + मोड में स्पीड 35 किमी प्रति घंटा है। इसपर वाहन  निर्माता कंपनी का कहना है  इको+ मोड को विशेष रूप से सिटी ड्राइव के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि इसमें बढ़िया रेंज मिल सके।

    Tork Kratos R फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में रिवर्स मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेंसिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, ओटीए अपडेट, राइड एनालिटिक्स और गाइड मी होम लाइट मिलते हैं। अब इको+ मोड के अलावा, क्रेटोस आर को अब रिवर्स मोड भी मिलता है। जिसके कारण राइडर आराम से कठिन परिस्थितियों से बाहर निकल सकता है। कंपनी ने ये बताया कि इको+ राइड मोड मौजूदा क्रेटोस आर मालिकों के लिए भी उपलब्ध होगा।

    Tork Kratos R बैटरी और कीमत

    इस बाइक में 9kW एक्सियल फ्लक्स मोटर है जो 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 4kWh, IP67-प्रमाणित, लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। वाहन निर्माता कंपनी की दावा है कि ये इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सकी बैटरी एक घंटे के अंदर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। मार्केट में इसकी कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है।

    यह भी पढ़ें-

    अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Ducati Multistrada V4 RS से उठा पर्दा, बाकी वेरिएंट्स की तुलना में मिलें कई अपग्रेड

    Automatic Car चलाते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, सीधे इंजन पर पड़ता है असर