Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Ducati Multistrada V4 RS से उठा पर्दा, बाकी वेरिएंट्स की तुलना में मिलें कई अपग्रेड

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 08:09 AM (IST)

    Ducati Multistrada V4 RS इसमें (STM Evo-SBK) एसटीएम ईवो-एसबीके ड्राई क्लच मिलता है। इस बाइक का सस्पेंशन काफी प्रीमियम है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को काफी दमदार बनाया है। ये कार्बन-फाइबर फ्रंट फेंडर बीक और हैंड गार्ड से लैस है।डुकाटी के नए मॉडल में एक नया टाइटेनियम सबफ्रेम भी लगाया गया है।इसमें कुल चार पावर मोड मिलते हैं।

    Hero Image
    । इस बाइक का सस्पेंशन काफी प्रीमियम है

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। इटली की वाहन निर्माता कंपनी ने Ducati Multistrada V4 RS से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस बाइक को आरएस ट्रिम मल्टीस्ट्राडा वी4 लाइन में बाकी वेरिएंट्स की तुलना में कई अपग्रेड किए है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati Multistrada V4 RS इंजन 

    Ducati Multistrada V4 RS 1,103 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल वी4 इंजन से लैस है। ये वही मोटर है जिसका इस्तेमाल पैनिगेल और स्ट्रीट फाइटर लाइन-अप के लिए किया जाता है। MultistradaV4 के 170bhp और 125Nm का टॉर्क जनरेट करता था तो अब Multistrada V4 RS 180bhp और 119Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका मोटर छह- स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।

    ईवो-एसबीके ड्राई क्लच मिलता है

    इसमें (STM Evo-SBK) एसटीएम ईवो-एसबीके ड्राई क्लच मिलता है। इस बाइक का सस्पेंशन काफी प्रीमियम है। फ्रंट में 330mm डुअल फ्रंट डिस्क है, जबकि रियर में सिंगल 265mm डिस्क लगाई गई है। इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं।

    Ducati Multistrada V4 RS

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को काफी दमदार बनाया है। ये कार्बन-फाइबर फ्रंट फेंडर, बीक और हैंड गार्ड से लैस है। इन्हें विशेष रूप से आरएस के लिए डिजाइन किया गया है। डुकाटी के नए मॉडल में एक नया टाइटेनियम सबफ्रेम भी लगाया गया है। V4 RS में वजन को कम करने के लिए इसमें नई कॉम्पैक्ट बैटरी लगाई गई है।

    चार पावर मोड मिलते हैं

    इसमें कुल चार पावर मोड फुल, हाई, मीडियम और लो मिलते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और चार राइड मोड (रेस, स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन भी मिलता है।

    अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुई पेश

    आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल वाहन निर्माता कंपनी ने Ducati Multistrada V4 RS को अभी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किया है। इस बाइक की कीमत 31.58 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में ये बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है।