Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशों में जलवा बिखेर रही हैं ये मेड इन इंडिया बाइक्स, Hero Splendor से लेकर Meteor 350 तक लिस्ट में शामिल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 09 May 2023 05:18 PM (IST)

    Top 5 Made in India Two Wheelers भारत की सबसे पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Bajaj के प्रोडक्ट्स भी देश से लेकर विदेशों तक जलवा कायम कर रहे हैं। वहीं दूसरा ओर Royal Enfield Meteor को कंपनी ग्रेट ब्रिटेन और अमेरिका में बेचती है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Make in India Two Wheelers Bikes, and Scooters Exported to the World

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने समय के साथ खूब तरक्की है। देश से लेकर विदेशों तक भारतीय दोपहिया वाहनों का जलवा है। बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी भारतीय दोपहिया वाहन निर्मता कंपनियां अपने कई मॉडल विदेशों में निर्यात करती हैं। अपने इस लेख में हम आपको भारतीय टू-व्हीलर कंपनियों द्वारा एक्सपोर्ट की जाने वाली टॉप-5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Hero Splendor से लेकर Bajaj Pulsar जैसी मोटरसाइकिल का नाम शामिल है। आइए इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Splendor

    देश में इसे डेली कम्यूटिंग सेगमेंट में मोटरसाइकिलों का बादशाह माना जाता है। कंपनी Hero Splendor को भारत में तो अच्छी संख्या में बेचती ही है साथ ही इसे विदेशों में बी निर्यात किया जाता है। Hero Splendor भारत के साथ नाइजीरिया, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में भी सेल की जाती है। हीरो स्प्लेंडर 100 सीसी इंजन के आती है और इसे माइलेज व परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है।

    TVS Star City

    एक अन्य भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी TVS है जो देश से बाइक निर्यात वाली कंपनियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है। इसकी कम्यूटिंग बाइक TVS Star City सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। कंपनी इसे भारत के साथ-साथ प्रमख रूप से श्रीलंका और कोलंबिया में बेचती है। आपको बता दें कि TVS Star City को बढ़िया परफॉरमेंस वाली किफायती बाइक के रूप में जाना जाता है।

    Bajaj Pulsar

    भारत की सबसे पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Bajaj के प्रोडक्ट्स भी देश से लेकर विदेशों तक जलवा कायम कर रहे हैं। कंपनी अपने बहुत सारे उत्पादों को निर्यात करती है, इनमें Bajaj की Pulsar Range सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाती है। बजाज पल्सर सीरीज को थाईलैंड, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, कोलंबिया और कुछ लैटिन अमेरिकी बाजारों में निर्यात किया जाता है।

    Hero HF Deluxe

    Hero Splendor के बाद कंपनी का ये सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किए जाने वाली दूसरा प्रोडक्ट है। Hero HF Deluxe को भारतीय मार्केट के साथ नाइजीरिया, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में भी सेल किया जाता है। आपको बता दें कि उत्पादन के मामले में हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। इसके Splendorऔर HF Deluxe जैसे मॉडल खूब पॉपुलर हैं।

    Royal Enfield Meteor 350

    भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता Royal Enfield अपनी क्रूजर बाइक Meteor 350 को भारत के साथ विदेशी बाजारों में भी बेचती है। Meteor 350 कई एडवांस फीचर और अच्छे प्रदर्शन के चलते खूब पसंद की जाती है। Royal Enfield Meteor को कंपनी ग्रेट ब्रिटेन और अमेरिका में बेचती है।