Move to Jagran APP

Year Ender 2023: 400cc सेगमेंट में इन बाइक्स का रहा दबदबा, Aprilia RS 457 और Harley X440 लिस्ट में शामिल

साल 2023 को दोपहिया वाहनों की लॉन्चिंग के हिसाब से देखा जाए तो यह काफी शानदार रहा है। इस साल तमाम बाइक भारतीय मार्केट में उतारी गई हैं। खासतौर से 350 सीसी और 400 सीसी सेगमेंट में कई मोटरसाइकिल लॉन्च हुई हैं। इनमें Aprilia RS 457 और Harley X440 सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghPublished: Mon, 25 Dec 2023 09:00 PM (IST)Updated: Mon, 25 Dec 2023 09:00 PM (IST)
2023 में ये बाइक की गई लॉन्च

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश का दोपहिया सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है। इस साल भारत में कई दमदार मोटरसाइकिल पेश की गई हैं। खासकर 350 और 400 सीसी सेगमेंट की बात करें तो इस साल Aprilia RS 457 और Harley X440 सहित कई ऐसी बाइक मार्केट में आई हैं। जो ग्राहकों की खूब पसंद बनी हैं। आइए इस खबर में जान लेते हैं इस साल लॉन्च की गई बाइक्स के बारे में।

loksabha election banner

Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड ने इस साल Himalayan 450 को भारतीय मार्केट में 451.65 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च किया। बाइक के इंजन को Sherpa 450 नाम दिया गया है। ये इंजन 40 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 40 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Triumph Speed 400

जुलाई 2023 में ट्रायंफ स्पीड 400 भी दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई थी। इसमें 398 सीसी का लिक्विड कूल सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है। जो 40 बीएचपी की शक्ति और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।

KTM 390 Duke

3.10 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर केटीएम 390 ड्यूक की एंट्री हुई। इसमें 46 बीएचपी की शक्ति और 39 एनएम का टॉर्क पैदा करने वाला 399 सीसी का इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield ने Guerilla 450 नाम किया ट्रेडमार्क, जल्द लॉन्च हो सकती है नई बाइक; जानें डिटेल्स

Aprilia RS 457

स्पोर्ट बाइक प्रेमियों के लिए इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। इसमें लिक्विड कूल पैरलल ट्विन इंजन दिया जाता है। बाइक का इंजन 47.6 बीएचपी की शक्ति और 43.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।

Harley X440

इसमें 440 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया जाता है जो 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का टॉर्क निकालता है। इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू होकर 2.79 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें- Kia Sonet facelift को 2023 Tata Nexon से अलग बनाते हैं ये 5 जबरदस्त फीचर्स, खरीदने से पहले जानें डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.