Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield ने Guerilla 450 नाम किया ट्रेडमार्क, जल्द लॉन्च हो सकती है नई बाइक; जानें डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 05:00 PM (IST)

    Guerilla 450 नए 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित आगामी रोडस्टर हो सकती है जो काफी रोमांचक प्रोडक्ट होने वाला है। शॉर्ट-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड यूनिट और हाई परफरमेंस वाली ये हल्की मशीन बेहतर रूप ले सकती है। इसके अलावा उम्मीद है कि Himalayan के एक नए वेरिएंट को अलग कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    Hero Image
    Royal Enfield ने Guerilla 450 को ट्रेडमार्क किया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में एक नए नाम के ट्रेडमार्क Guerilla 450 के लिए आवेदन किया है, जो एक नई मोटरसाइकिल या वेरिएंट हो सकता है। कंपनी इसे निकट भविष्य में कभी भी लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि मोटरसाइकिल निर्माता को नए नाम के लिए मंजूरी मिल गई है, जो उसके अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     Goan Classic 350

    हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने Goan Classic 350 नाम को भी ट्रेडमार्क किया है। उम्मीद है कि ये क्लासिक 350 पर आधारित एक नया वेरिएंट होगा। इसके अलावा Royal Enfield Guerilla 450 नए 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित कुछ आशाजनक संकेत देता है, जो दूसरी पीढ़ी की हिमालयन 450 के साथ शुरू हुआ था। नई हिमालयन एक न्यूली डेवलप्ड ट्विन-स्पार चेसिस और शेरपा 450 इंजन से लेस है।

    यह भी पढ़ें- चीकू ने Anand Mahindra से मांगी 700 रुपये में Thar, मिला जबरदस्त जवाब; लोगों ने भी रख दी ये डिमांड

    Guerilla 450

    हमारा मानना है कि गुरिल्ला 450 नए 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित आगामी रोडस्टर हो सकती है, जो काफी रोमांचक प्रोडक्ट होने वाला है। शॉर्ट-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड यूनिट और हाई परफरमेंस वाली ये हल्की मशीन बेहतर रूप ले सकती है। इसके अलावा उम्मीद है कि Himalayan के एक नए वेरिएंट को अलग कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    इतने नाम किए हैं ट्रेडमार्क 

    अधिकांश कार निर्माता भविष्य के उत्पादों और वेरिएंट पर उनका उपयोग करने की उम्मीद में पहले से ही ट्रेडमार्क नाम रखते हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं हो सकता कि नाम का उपयोग किया ही जाएगा। 'गुरिल्ला 450' और 'गोअन क्लासिक 350' नामों के अलावा, रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग पिस्सू, इंटरसेप्टर बियर 650, रोडस्टर, क्रूजर, कैफे रेसर और अन्य नामों को भी ट्रेडमार्क किया है। ऐसे में देखना ये होगा कि इनमें से किन नामों को वास्तविक रूप दिया जाएगा।

    यह भी पढे़ं- Scooter Maintenance Tips: ये टिप्स बढ़ा देंगे स्कूटर की लाइफ! परफॉरमेंस और फ्यूल इकॉनमी भी होगी बेहतर

    comedy show banner