Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेकेंड हैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वरना बाद में हो जाएंगे परेशान

    second hand electric scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे अहम हिस्सा बैटरी का होता है। अगर आप भी ईवी के शौकीन है लेकिन बजट कम है तो आप अपने लिए एक सेंकड हैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 02 Jun 2023 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    before buy second hand electric scooter know this things

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में दिन पर दिन इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ते जा रहा है। एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। तो दूसरी तरफ बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण भी लोगों के सेहत पर असर पड़ता है। जिसके कारण कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है। लेकिन अभी ईवी की कीमत काफी महंगी है अगर आप भी ईवी के शौकीन है लेकिन बजट कम है तो आप अपने लिए एक सेंकड हैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। जब भी आप अपने लिए सेकेंड हैंड ईवी स्कूटर खरीदने जाएं तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट

    सबसे पहले अपना आप एक बजट तय करें, अपने बजट अनुसार ही आप अपने लिए ईवी खरीदने पर विचार करें। आजकल भारतीय बाजार में हर कीमत में ईवी मिल रही है।

    जरूरत और स्कूटर की स्थिति

    सेकेंड हैंड स्कूटर खरीदने से पहले ये देखें कि आपको इसकी जरुरत कितनी है उस हिसाब से अपने लिए ईवी खरीदने का प्लान बनाए। जब भी आप ईवी खरीदने जाए तो एक बार ईवी की कंडीशन जरूर देख लें, ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

    रेंज

    स्कूटर को खरीदने से पहले एक बार ये जरुर चेक कर लें कि ये स्कूटर कितने किलोमीटर चलता है । ये कितना रेंज देता है। हो सके तो एक बार आप खुद से टेस्ट ड्राइव भी जरूर करें।

    बैटरी

    जैसे पेट्रोल बाइक में सबसे अहम होता है वैसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे अहम हिस्सा होता है बैटरी। इसलिए ईवी खरीदने से पहले उसकी बैटरी की जांच कर लें, कि बैटरी कितने वाट क्षमता वाली है, बैटरी वाटरप्रूफ है या नहीं, शॉक प्रूफ है या नहीं और इसकी रिप्लेसमेंट के लिए क्या शर्तें हैं।

    सर्विस सेंटर

    जब भी आप अपने लिए ईवी लेने जाएं तो सर्विसिंग का जरूर ख्याल रखें सर्विस सेंटर आपके घर के आस-पास हो ताकि आपको बाद में परेशानी न हो और आप समय पर आराम से ईवी की सर्विस करा सके।