Honda Activa vs Hero Destini prime: 125cc में आते हैं ये शानदार दोनों स्कूटर्स, फीचर्स और स्टाइल में अलग
Honda Activa vs Hero Destini prime अगर होंडा की और से Activa 125 सीसी सेगमेंट में है तो हीरो की ओर से Destini 125 है। चलिए देखते हैं दोनों के बीच का खास अंतर। honda Activa ड्रम ड्रम अलॉय डिस्क और एच स्मार्ट वेरिएंट में आती है। hero destini prime में कंपनी की ओर से सिर्फ एक ही वेरिएंट को ऑफर किया जाता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हीरो और होंडा दोनों ही स्कूटर के मामले में दमदार कंपनियां है। दोनों के ही एक से एक बढ़कर एक स्कूटर्स है। अगर होंडा की और से Activa 125 सीसी सेगमेंट में है तो हीरो की ओर से Destini 125 है। दोनों ही एक दूसरे से काफी अलग और फीचर्स से लैस है। चलिए देखते हैं दोनों के बीच का खास अंतर।
Honda Activa vs Hero Destini Prime इंजन
इंजन की बात करें तो होंडा की ओर से activa को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया गया है। वहीं इसी सेगमेंट में हीरो की ओर से डेस्टिनी प्राइम को लाया गया है। आपको बता दे होंडा activa 125 में कंपनी की ओर से 124 सीसी 4 स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है। जो 6.11 किलोवॉट की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को पीजीएमएफआई तकनीक के साथ लेकर आया गया है।
इसमें किक और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन भी दिया गया है। अब बात Hero Destini prime की बात करें तो कंपनी की ओर से इस स्कूटर में 124.6 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक एसआई इंजन मिलता है। जो 6.69 किलोवॉट की पावर और 10.36 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें भी सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है।
Honda Activa vs Hero Destini Prime फीचर्स
Honda Activa 125 में फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हैडलैंप, ट्यूबलेस टायर, ड्रम और डिस्क ब्रेक, 5.3 लीटर फ्यूल टैंक, फुल मेटल बॉडी, मल्टी फंक्शनल यूनिट, स्मार्ट की, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल, एवरेज मिलता है। वहीं hero destini prime के फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्रम ब्रेक, मोबाइल चार्जर पोर्ट, डिजिटल एनलॉग स्पीडोमीटर, बॉडी कलर्ड मिरर्स, एलईडी गाइड लैंप, बूट लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honda Activa vs Hero Destini Prime कीमत
आपको बता दें, honda Activa ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क और एच स्मार्ट वेरिएंट में आती है। जिसकी स्टार्टिंग कीमत 79806 रुपये से हो जाती है और इसकी कीमत 88979 रुपये तक जाती है। वहीं hero destini prime की एक्स शोरूम कीमत 71499 रुपये है। प्राइम में कंपनी की ओर से सिर्फ एक ही वेरिएंट को ऑफर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।