Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hero ने लॉन्च किया अपना नया धांसू स्कूटर Destini 125 XTEC, कई एडवांस फीचर्स से है लैस; जानें कीमत

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:28 AM (IST)

    दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर Destini 125 XTEC लॉन्च किया है। ये कई एडवांस फीचर्स से लैस है। तो आइए जानते हैं कि नई डेस्टिनी 125 में कौन से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत क्या है?

    Hero Image
    Hero Destini 125 XTEC भारतीय बाजार में लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इस साल कई वाहन निर्माता कंपनिया अपनी ईवी कार, बाइक्स और स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी इस साल अपने कई प्रोडक्ट मार्केट में पेश कर सकती है। इस क्रम में हीरो मोटोकॉर्प ने आज गुरुवार को भारत में नया स्कूटर डेस्टिनी 125 'XTEC' लॉन्च किया है। न्यू हीरो डेस्टिनी 125 'एक्सटीईसी' स्कूटर एलईडी हेडलैंप, एडवांस रेट्रो डिजाइन और क्रोम एलिमेंट के साथ आता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिलेगा खास?

    हीरो डेस्टिनी 125 'एक्सटीईसी' एक नए नेक्सस ब्लू कलर में आयेगी। इसमें i3S टेक्नोलॉजी, (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), फ्रंट यूएसबी चार्जर, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और सीट बैकरेस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    नई Destini 125 XTEC में आपको कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके मिरर पर प्रीमियम क्रोम एलिमेंट्स, मफलर प्रोटेक्टर और हैंडलबार देखने को मिलता है। वहीं, इसमें दिए 'XTEC' बैजिंग, डुअल टोन सीट और रंगीन इनर पैनल स्कूटर को एक बढ़िया लुक देते हैं। इसमें फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। स्कूटर में साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' देखने को मिलता है।

    क्या होगी कीमत? 

    हीरो डेस्टिनी 125 देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर एसटीडी वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। वहीं, डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 79,990 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा कि एक्सटीईसी प्रौद्योगिकी पैकेज ने खुद का नाम बनाना शुरू कर दिया है। नवीनतम तकनीक और सेगमेंट फर्स्ट फीचर के लिए हस्ताक्षर होने के नाते हमने बड़ी सफलता के साथ ग्लैमर 125, प्लेजर+ 110 पर एक्सटीईसी संस्करण पेश किए और आज डेस्टिनी 125 पेश किया है, जो इसकी लोकप्रियता को और मजबूत करेगा।