Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी हर घर की पसंद थीं ये मोटरसाइकिलें, अब हैं गुमनाम, आखिर कहां गईं ये क्लासिकल बाइक्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 10:30 PM (IST)

    भारत में कई ऐसी मोटरसाइकिलों हैं जो अपने समय में काफी लोकप्रिय थी लेकिन आज के समय में बहुत कम ही लोग इनको जानते हैं। इन बाइक्स न सिर्फ भारतीय दोपहिया वाहन सेगमेंट में हलचल मचा दी थी बल्कि इन्हे रखना शान समझा जाता था।

    Hero Image
    Motorcycles which are out of market now- Yezdi, Rajdoot, Yamaha

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जावा की येज़्दी, यामाह RX 100, होंडा CD 100 कुछ सुना-सुना सा लग रहा है न ? एक समय था जब हर घर में इन बाइक्स का बोलबाल था। इसमें राइड करना शान की बात समझी जाती थी, लेकिन समय के बीतने के साथ ही इन बाइक्स को भुला दिया गया। इसलिए आज हम फिर से इन बाइक्स की यादें ताजा करने जा रहे हैं और आपको उन फेसम मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका एक समय पर नाम बहुत था, लेकिन अब उनका प्रोडक्शन बंद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावा येज़्दी बाइक्स (Jawa Yezdi Bikes)

    1961 में आई जावा-येजदी बाइक्स ने काफी लंबे समय तक भारतीय सड़कों पर अपना जलवा बिखेरा है। 90 के दशक के हर एक युवा की यादों में इस शानदार ऑफ रोड बाइक की आज भी एक बड़ी अहमियत है।

    इन बाइक्स को मुख्य रूप से दो टाइप्स में लाया गया था। इसके 'A टाइप' में जावा के बाइक्स को रखा गया था, जो कि जावा 250 बाइक्स के साथ आता है। वहीं, 'B टाइप' में येज़्दी की बाइक्स को रखा गया था, जिसमें येज़्दी 250, येज़्दी 350 ट्विन और येज़्दी मोनार्क जैसे मॉडल्स थें। छोटी बाइक सेगमेंट में येज़्दी 175 और येज़्दी 60 मोपेड को भी भारतीय बाजार में खूब पसंद किया गया। कहा जाता है कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट (Bullet) और क्लासिक 350 (Classic 350) जैसी बाइक्स के आ जाने के बाद से इन बाइक्स की डिमांड कम होने लगी।

    फिलहाल, येज़्दी ब्रांड जावा मॉटरसाइकिल से अलग हो गई है और 26 सालों बाद जनवरी 2022 में इसके तीन मॉडल्स रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया गया।

    यामाह RX 100

    इसे बाइकों का चैंपियन कहना गलत नहीं होगा। इस बाइक ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 सालों तक भारतीय बाजार राज किया। इस दौरान कई बाइक आई और चली गईं, लेकिन Yamaha RX100 की जगह कोई नहीं ले सका।

    इसे 98cc के 2-स्ट्रोक इंजन के साथ लाया गया था, जिसने 2-स्ट्रोक सेगमेंट में तहलका मचा दिया। यह इंजन उस समय 10.8hp की पावर जनरेट करने में सक्षम था।

    बता दें कि Yamaha RX 100 को एक बार फिर से लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि इसमें वही 98cc का इंजन दिया जाएगा और इसे 2026 तक देखे जानें की उम्मीद है।

    Hero Honda CD 100

    हीरो और होंडा के बाइकों को कौन भुला सकता है। भारत की सबसे सफल पार्टनरशिप कही जाने वाली इन दोनों कंपनियों ने होंडा सीडी 100 को लॉन्च किया था जिसने कई सालों तक दोपहिया सेगमेंट में राज किया। इस बाइक में 97cc के फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया, जो 7.5hp का पावर और 7.16Nm का पीक टॉर्क देता था। इस बाइक को पसंद किए जाने की मुख्य वजह इसकी माइलेज भी थी। उस समय यह 80kmpl का जबरदस्त माइलेज देती थी।

    राजदूत जीटीएस 175 (Rajdoot GTS 175)

    बॉबी फिल्म में हीरो द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक तो याद है न? जी हां, वह राजदूत जीटीएस 175 बाइक ही थी, जिसने ऋषि कपूर को और फेमस किया था। इसे 1980 के दौरान लाया गया था और आते ही यह बाइक हर दिलों की धड़कन बन गई। ये 'यूथ की बाइक' कहा गया और इसे हेवी परफ़ॉर्मेंस वाली बाइक के रूप में लाया गया।

    BSA Bond 50

    आज के समय में BSA एक साइकिल निर्माता के रूप में पहचानी जाती थी , लेकिन एक समय था जब इसकी बॉन्ड 50 बाइक ने ब्रांड को दुनिया के सबसे बड़े निर्माता के रूप में पहचान दिलाई थी। BSA बॉन्ड 50 एक छोटी बाइक थी, जिसमें 50cc वाला टू-स्ट्रोक इंजन था। साथ ही यह पहली बाइक्स में से एक थी जिसमें रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन लगाया गया था।

    Hero Honda Karizma

    एक परफ़ॉर्मेंस बाइक के रूप में हीरो-होंडा ने मिलकर करिज्मा (karizma) बाइक को लाया था। इसे 2003 में लाया गया था, जिसके बाद इसे कई बार अपडेट किया गया। हीरो होंडा करिज्मा ने अपर बाइक सेगमेंट के ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और बाजार में यह एक बड़ी हिट रही। हीरो होंडा करिज्मा को 223cc SOHC-एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जिसमें फाइव-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता था।

    ये भी पढ़ें-

    Electric Car खरीदने वाले हैं इस धनतेरस? आज ही जान लें ये जरूरी बातें वरना हो सकता लाखों का नुकसान!

    पेट्रोल भराने की टेंशन हो जाएगी खत्म, अगर गाड़ी में लगा है ये इंजन तो फिर किस बात की चिंता!

    comedy show banner