Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में शुरू हुई Ola S1 Pro Gen2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, कीमत 1.48 लाख से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 11:55 AM (IST)

    अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो तो आप कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिए Ola S1 Pro Gen2 को बुक कर सकते हैं। ये एक नए और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ एक बड़े पैमाने पर नए डिज़ाइन किए गए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ओला एस 1 जेन 2 को इस साल अगस्त में 1.48 लाख (एक्स-शोरूम भारत) में लॉन्च किया था।

    Hero Image
    Ola S1 Pro Gen2 Electric Scooter: दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ आती है

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में S1 Pro Gen2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी करने की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओला एस 1 जेन 2 को  इस साल अगस्त में 1.48 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया था। इसमें अपडेट चेसिस, संशोधित मोटर और बैटरी पैक के साथ-साथ नई तकनीक शामिल है। इसपर वाहन निर्माता कंपनी का कहना है कि S1 Pro Gen2 की डिलीवरी 100 से अधिक शहरों में शुरू हो गई है और जल्द ही और भी मार्केट में  आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 Pro Gen2 डिलीवरी

    ओला इलेक्ट्रिक ने 100 बाजारों में जेन2 एस1 प्रो की डिलीवरी शुरू कर दी है और जल्द ही और भी डिलीवरी की जाएगी। इस स्कूटर के अपग्रेड में एक फ्रेम शामिल है इसमें एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड है। ई-स्कूटर में Gen1 मॉडल पर देखी गई मोनोशॉक यूनिट के बजाय टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क भी मिलते हैं। वहीं इसका मिड -ड्राइव मोटर अब 11 किलोवाट (14.7 बीएचपी) पर अधिक पावरफुल है और 120 किमी प्रति घंटे की रेंज देता है। ये ई- स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

    Gen2 Ola S1 Pro

    Gen2 Ola S1 Pro एक नए और अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ एक बड़े पैमाने पर नए डिज़ाइन किए गए प्लेटफॉर्म  पर बेस्ड है।Gen1 मॉडल की तुलना में, नया Ola S1 Pro Gen2 लगभग 6 किलोग्राम हल्का है, इसमें दमदार   बैटरी पैक  मिलता है। इसके साथ ही अगर आप इस स्कूटर को एक बार चार्ज करते हैं ये तो 195 किमी की रेंज देगा। 

    कलर ऑप्शन 

    नए एस1 प्रो में दोबारा डिजाइन किए गए अलॉय व्हील और एक यूटिलिटेरियन सिंगल-पीस ग्रैब रेल भी दी गई है, जबकि बूट स्पेस 2 लीटर कम हो गया है और अब 34 लीटर है। ई-स्कूटर पांच रंगों - जेट ब्लैक, मैट व्हाइट, स्टेलर, मिडनाइट ब्लू और एमेथिस्ट में आती  है।

    ऐप या वेबसाइट के जरिए करें बुक

    अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो तो आप कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिए Ola S1 Pro Gen2 को बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं ग्राहक देशभर में 1 हजार से अधिक अनुभव केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से भी ई स्कूटर की जांच कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    अक्टूबर में Toyota Fortuner को खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, यहां देखें वेटिंग पीरियड

    comedy show banner