Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर में Toyota Fortuner को खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, यहां देखें वेटिंग पीरियड

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 11:22 AM (IST)

    पहली बार भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर 2009 में आई थी। लॉन्च के बाद से ही ये कार लोगों के दिलो पर राज कर रही है। टोयोटा फॉर्च्यूनर दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें से एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन है। इस हफ्ते की शुरुआत में टोयोटा किलोस्कर मोटर ने फॉर्च्यूनर रेंज की कीमतों में भी 70 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

    Hero Image
    टोयोटा फॉर्च्यूनर दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टोयोटा के कई मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड का खुलासा हो गया है। इसमें Rumion, Innova Crysta, Urban Cruiser Hyryder शामिल है। अगर आप इनमें से कोई भी कार इस त्योहारी सीजन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन कारों की वेटिंग पीरियड की जानकारी लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं कौन सी कार पर कितने दिन का वेटिंग पीरियड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Kirloskar Motor (TKM)

    अगर आप अपने लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, बुकिंग के बाद से ही आपको कुल 13 सप्ताह का इंतजार करना होगा। वहीं लीजेंडर और स्टैंडर्ड के लिए भी ये वेटिंग पीरियड अप्लाई होता है।  इस हफ्ते की शुरुआत में टोयोटा किलोस्कर मोटर ने फॉर्च्यूनर रेंज की कीमतों में भी 70 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं एंट्री लेवल 4x2 पेट्रोल एमटी वेरिएंट के लिए 33.43 लाख रुपये तक है। वहीं इसके जीआर -एस वेरिएंट के लिए 51.44 लाख रुपये की कीमत है।

    टोयोटा फॉर्च्यूनर 2009 में आई थी

    पहली बार भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर 2009 में आई थी। लॉन्च के बाद से ही ये कार लोगों के दिलो पर राज कर रही है। टोयोटा फॉर्च्यूनर दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें से एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि इसका डीजल इंजन 201bhp की पावर और 420Nm का टार्क (AT के साथ 500Nm) का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन सिक्स स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट में भी ये आती है।

    टोयोटा फॉर्च्यूनर फीचर्स

    इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें फीचर्स के तौर पर ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन,एक वायरलेस चार्जर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    इसमें सेफ्टी के लिए  7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक असिस्ट के साथ वीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और पार्क असिस्ट फंक्शन मिलता है।

    यह भी पढ़ें-

    Mahindra अपने इन 2 SUVs पर कर रही तेजी से काम, अगले साल लॉन्च होने को तैयार

    comedy show banner