बाइक के क्लच प्लेट को ठीक रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा हजारों का नुकसान
अगर आप बाइक के क्लच प्लेट का ख्याल नहीं रखते तो वो घिसने लगती है और बाइक चलाने में दिक्कत होती है। सही तरीके से ब्रेक लगाने के लिए पहले बाइक को कम स्प ...और पढ़ें
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। बाइक में क्लच प्लेट काफी अहम भूमिका निभाती है, अगर आपके बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो आपको बाइक चलाने में काफी दिक्कत होती है। बाइक की क्लच प्लेट आपके बाइक चलाने पर निर्भर करता है। इसलिए आप जब भी बाइक चलाएं तो क्लच प्लेट का ख्याल रखें। अगर आप बाइक के क्लच प्लेट का ख्याल नहीं रखते तो वो घिसने लगती है और बाइक चलने में दिक्कत होती है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से क्लच प्लेट का कैसे ध्यान रखा जाता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
कभी भी झटके से ना छोड़ें क्लच
कई बार देखने में आता है कि लोग बाइक को काफी तेज स्पीड में चला रहे होते हैं और झटके से बाइक को रोकने के लिए ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करते हैं। जो सही नहीं है। सही तरीके से ब्रेक लगाने के लिए पहले बाइक को कम स्पीड में लेकर आएं और फिर क्लच का इस्तेमाल करके ब्रेक को लगाएं।
सही समय पर गियर को बदलें
जब भी आप बाइक को चला रहे हैं तो गियर को बदलने का एक सही समय होता है। ट्रैफिक में कुछ लोग बाइक चलाते समय गियर नहीं बदलते हैं। जिसके कारण ही क्लच प्लेट खराब होता है। इसलिए बाइक चलाते समय स्पीड के मुताबिक ही गियर को बदलें। अगर आप बाइक को तेज स्पीड में चला रहे हैं तो ऊपर के गियर में शिफ्ट करें और कम स्पीड पर नीचे के गियर में बाइक चलाएं।
सही इंजन ऑयल को सेलेक्ट करें
बाइक में इंजन ऑयल सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसके कारण बाइक अच्छे से चलती भी है। इसलिए बाइक में इंजन ऑयल अच्छा डलवाएं। हमेशा इंजन ऑयल वहीं डलवाएं जिसको इस्तेमाल करने का कंपनी बताएं। सही मात्रा में इंजन ऑयल न भरवाने या लंबे समय तक इंजन ऑयल नहीं बदलवाने से भी क्लच प्लेट घिस जाते हैं।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।