Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Bikes: कम कीमत और जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये बाइक, मिलेगा तगड़ा फीचर और लुक

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 05:12 PM (IST)

    Best Mileage Bikes आज हम आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें कौन -कौन सी बाइक्स शामिल है।अगर आप सस्ती और हल्की मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो TVS Sport आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 58900 से शुरू होती है। ये 73 kmpl का माइलेज देती है।

    Hero Image
    Best Mileage Bikes: कम कीमत और जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये बाइक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में पेट्रोल की कीमत बढ़ते जा रही है। इसलिए लोग बाइक में चाहते हैं कि माइलेज अच्छा मिले। अगर आप अपने लिए एक दमदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं वो भी कम कीमत में तो आज हम आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें कौन -कौन सी बाइक्स शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj CT 100

    भारत में ये सबसे अधिक माइलेज देने वाली में से एक है। आपको बता दें,ये 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ये बाइक 75 kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा ये हाइड्रोलिक और टेलिस्कोपिक फ्रंट और स्प्रिंग इन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ आती है। इस बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड 102 सीसी का इंजन मिलता है। इसमें ईंधन क्षमता 10.5 लीटर का है। इस बाइक की कीमत 51,302 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    TVS Sport

    TVS Sport बाइक उन लोगों को अधिक पसंद आती है जिन्हे स्पोर्टी लुक पसंद है। अगर आप सस्ती और हल्की मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन 119.7cc का इंजन मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता 10 लीटर की है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 58,900 से शुरू होती है। ये 73 kmpl का माइलेज देती है।

    TVS Star City Plus

    टीवीएस स्टार सिटी प्लस भारत में सबसे अधिक माइलेज देती है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट और 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन दिया जाता है। इसके साथ ही इसे 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इसमें सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक 109.7cc का इंजन मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता 10 लीटर है। वहीं, इसकी कीमत 70,000 से शुरू होती है। ये 70 kmpl का माइलेज देती है।

    Bajaj Platina 110

    Bajaj Platina 110 भारत में एक अच्छी माइलेज देने वाली बाइक है। यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें एक हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। इसमें सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक 115.45 cc का इंजन मिलता है। जो 70 kmpl का माइलेज देती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 63,300 रुपये है।