1000 रुपये से कम में घर ला सकते हैं Ampere Primus का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध
Greaves Ampere Primus को पावर देने से लिए इसमें स्मार्ट बीएमएस के साथ 3 kWh LFP बैटरी हैजो पावर मोड में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 सेकंड से भी कम समय में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Greaves Electric Mobility ने अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Primus को 1,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर मात्र 499 रुपये में बुक करा सकते हैं। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
मैट फिनिश के साथ डुअल-टोन बॉडी पैनल वाला ई स्कूटर में आपको चार कलर ऑप्शन- हिमालयन व्हाइट, हैवलॉक ब्लू, बक ब्लैक और रॉयल ऑरेंज मिलता है।
Greaves Ampere Primus बैटरी और रेंज
Greaves Ampere Primus को पावर देने से लिए इसमें स्मार्ट बीएमएस के साथ 3 kWh LFP बैटरी है, जो पावर मोड में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि ईको मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बढ़ जाती है। यह 4 kW PMS मोटर द्वारा संचालित है और इसकी अधिकतम स्पीड 77 किमी प्रति घंटा है। Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 सेकंड से भी कम समय में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
Greaves Ampere Primus फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कुल चार इको, सिटी, पावर और रिवर्स मोड्स आते हैं । इसमें फोन ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन मिलता है। प्राइमस एम्पीयर का एक प्रमुख स्कूटर में से एक है। जो भारतीय लोगों के लिए काफी कीफायती और दमदार है। इसे काफी सोच समझकर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक लास्ट-माइल मोबिलिटी सेगमेंट में एम्पीयर को काफी मजबूत बनाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।