Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1000 रुपये से कम में घर ला सकते हैं Ampere Primus का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 09:04 AM (IST)

    Greaves Ampere Primus को पावर देने से लिए इसमें स्मार्ट बीएमएस के साथ 3 kWh LFP बैटरी हैजो पावर मोड में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 सेकंड से भी कम समय में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    5 सेकंड रफ्तार में पकड़ लेता है Ampere Primus का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Greaves Electric Mobility ने अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Primus को 1,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस  इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर मात्र 499 रुपये में बुक करा सकते हैं। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट फिनिश के साथ डुअल-टोन बॉडी पैनल वाला ई स्कूटर में आपको चार कलर ऑप्शन- हिमालयन व्हाइट, हैवलॉक ब्लू, बक ब्लैक और रॉयल ऑरेंज मिलता है।

     

    Greaves Ampere Primus बैटरी और रेंज

    Greaves Ampere Primus को पावर देने से लिए इसमें स्मार्ट बीएमएस के साथ 3 kWh LFP बैटरी है, जो पावर मोड में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि ईको मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बढ़ जाती है। यह 4 kW PMS मोटर द्वारा संचालित है और इसकी अधिकतम स्पीड 77 किमी प्रति घंटा है। Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 सेकंड से भी कम समय में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

    Greaves Ampere Primus फीचर्स

    इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कुल चार इको, सिटी, पावर और रिवर्स  मोड्स आते हैं । इसमें फोन ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन मिलता है। प्राइमस एम्पीयर का एक प्रमुख स्कूटर में से एक है। जो भारतीय लोगों के लिए काफी कीफायती और दमदार है। इसे काफी सोच समझकर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक लास्ट-माइल मोबिलिटी सेगमेंट में एम्पीयर को काफी मजबूत बनाएगी। 

    ये भी पढ़ें-

    Top Auto News Today: Hyundai Verna की लॉन्च डेट आई सामने, MG ने बढ़ाए दाम; ऑटो में आज इन खबरों की रही चर्चा

    Hero Xoom 110 Scooter: स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध

    मोटरसाइकिल से हुई सफर की शुरुआत, फिर Tata की एंट्री ने बदल दी जगुआर की कहानी