Dual-Channel ABS Bikes : डुअल-चैनल एबीएस के साथ बाजार में आती हैं ये दमदार बाइक्स, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
Affordable Bikes With Dual-Channel ABS बाइक में ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए सबसे अहम भूमिका ABS निभाता है। अगर आप अपने लिए एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए डुअल-चैनल ABS वाली सस्ती बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स मौजूद है। हालांकि कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां लोगों के लिए बाइक्स उनकी सुविधा के अनुसार ही बनाती है। बाइक में सबसे अहम ब्रेकिंग होता है। ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकने के लिए वाहनों में ABS या एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। कई मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS मिलता है, जो एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। आज हम आपके लिए इन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
Bajaj Pulsar N160
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160 डुअल-चैनल ABS वाली सबसे किफायती मोटरसाइकिल में से एक है। इस बाइक की कीमत 1.30 लाख रुपये है। पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 15.7 bhp और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar NS160
हमारी लिस्ट में दूसरी बाइक का नाम Bajaj Pulsar NS160 है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.35 लाख रुपये है। इसमें 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 16.9 bhp और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।यह बाजार में बिक्री पर सबसे शक्तिशाली 160cc मोटरसाइकिल में से एक है।
TVS Apache RTR 200 4V
इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये है। TVS Apache RTR 200 4V डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने वाली भारत की पहली मास-मार्केट मोटरसाइकिल है। इसमें 197.7cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 20.5 bhp और 17.25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar NS200
हमारी लिस्ट में अगली बाइक का नाम Bajaj Pulsar NS200 है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.47 लाख रुपये है। पल्सर NS200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 24.1 bhp और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
Yamaha FZ 25
इस लिस्ट में आखिरी बाइक का नाम Yamaha FZ 25 है। इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये है। इसमें 249cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 20.5 bhp और 20.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।