Move to Jagran APP

Year End 2022: दमदार मोटरसाइकिलों के नाम रहा ये साल, अलग स्टाइल और डिजाइन की इन 7 बाइक्स ने जमाई अपनी धाक

Year End 2022 भारतीय बाजार में इस साल कई धांसू मोटरसाइकिलें लॉन्च हुई हैं। जिनमें से कुछ इलेक्ट्रिक तो कुछ नए शानदार लुक और फीचर्स के साथ आई हैं। आज हम आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 29 Dec 2022 01:42 PM (IST)Updated: Thu, 29 Dec 2022 02:15 PM (IST)
Year End 2022: दमदार मोटरसाइकिलों के नाम रहा ये साल, अलग स्टाइल और डिजाइन की इन 7 बाइक्स ने जमाई अपनी धाक
Year Ender 2022: 7 bikes with different styles and different designs

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ये साल भारतीय वाहन बाजार के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने एक से बढ़कर एक बाइक्स को लॉन्च किया है। अपने लुक और फीचर के दम पर ये सब चर्चा में बनी रहीं। आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं।

loksabha election banner

Royal Enfield Hunter 350

आपको बता दें कि हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है, जिसमें 17 इंच के पहियों का इस्तेमाल किया गया है। हंटर 350 में अन्य जे-प्लेटफ़ॉर्म मोटरसाइकिलों के समान चेसिस दी गई है। सबके फ्रेम में बदलाव किया गया है और व्हीलबेस को भी छोटा किया गया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि क्लासिक 350 की तुलना में इसका वजन कम था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होकर 1.72 लाख रुपये तक है।

Pulsar N160

बजाज ऑटो ने भारत में अपनी  नई पल्सर एन 160 (Pulsar N160) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। पल्सर N160 मॉडल को उसी नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर पिछले साल पल्सर 250 को लॉन्च किया गया था। इसमें 165cc के इंजन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Ultraviolette F77  

इस मोटरसाइकिल के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 25kW वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह पैक 33.5hp का पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। ग्लोबल मॉडल के आधार पर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगता है।इसकी कीमत 3 लाख रुपये से 3.25 लाख रुपये (ऑन-रोड) है।

KTM RC 390

भारतीय बाजार में कंपनी ने इस बाइक को 40 प्रतिशत बड़े एयरबॉक्स और अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसमें फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर 373cc इंजन 9,000rpm पर 43bhp और 7,000rpm पर 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 3.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह पुराने मॉडल से 36 हजार रुपये से अधिक है।

TVS Ronin 225

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई Ronin 225 बाइक को लॉन्च कर दिया है। ये एक 225.9cc वाली बाइक है, जिसे लो और मिड रेंज दो ऑप्शन में पेश किया गया है। TVS Ronin 225 बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 1.70 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसका इंजन 7,750 rpm पर 15.01KW की पावर और 3,750rpm पर 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Ducati DesertX

इंडियन मार्केट में  प्रीमियम बाइक Ducati DesertX की शुरुआती कीमत 17.91 लाख रुपये है। ये रेतीले सड़कों पर भी शानदार तरीके से चलने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक को कई वेरिएंट में पेश किया गया है। डेजर्ट एक्स केवल स्टार व्हाइट सिल्क पेंट स्कीम में उपलब्ध है।

2023 BMW S1000RR

2023 BMW S1000RR बाइक तीन ट्रिम्स, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, और M में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 19.75 लाख रुपये है। इसमें shiftcam तकनीक के साथ 999cc का इनलाइन मोटर मिलता है।  ये 2.7bhp अधिक पावर (13,750rpm पर 206.5bhp)जनरेट करती है। इसमें पहले से कुछ बदलाव किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

क्यों संकट में है Elon musk की Tesla, नंबर वन कार ब्रांड की बिक्री में बड़ी गिरावट

कार के एयरबैग की भी होती है एक्सपायरी डेट? क्या आपको पता है इसके रखरखाव का तरीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.