Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 Upcoming bikes: आने वाले दिनों में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार मोटरसाइिकलें, चेक करें इनकी खासियत

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 01:49 PM (IST)

    29 अगस्त 2023 को भारत में नई पीढ़ी की Karizma XMR 210 लॉन्च करेगी। इसका डिजाइन काफी और लुक काफी दमदार होगा। ये कई फीचर्स से लैस होगी। यामाहा आर15 वी4 बजाज पल्सर आरएस 200 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के मुकाबले 1.75 लाख (एक्स-शोरूम)। इसे छह- स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी अगले महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    3 Upcoming bikes see all details here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टू -व्हीलर का बाजार काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके आपके लिए आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New-Gen Hero Karizma XMR 210

    भारतीय बाजार में हीरो करिज्मा नेमप्लेट कई समय से लोगों के दिलों पर राज करते आ रही है। लेकिन नए वेरिएंट को लॉन्च करने के बाद भी वो बाइक अपना इतना प्रभाव नहीं दिखा पाई। वाहन निर्माता कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। आपको बता दें,29 अगस्त, 2023 को भारत में नई पीढ़ी की Karizma XMR 210 लॉन्च करेगी। इसका डिजाइन काफी और लुक काफी दमदार होगा।

    ये कई फीचर्स से लैस होगी। यामाहा आर15 वी4, बजाज पल्सर आरएस 200 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के मुकाबले 1.75 लाख (एक्स-शोरूम)। ये बिल्कुल नए 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी जो 25 बीएचपी और 30 एनएम की पावर जनरेट करती है। इसे छह- स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

    New-Gen Royal Enfield Bullet 350

    नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी अगले महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि इसकी शुरुआत 30 अगस्त को होगी। ये एक नई डबल क्रैडल चेसिस पर बेस्ड है और ये 349 सीसी एयर- और ऑयल-कूल्ड  इंजन से लैस होगी। जो एसओएचसी इंजन हंटर 350, क्लासिक 350 और मेट्योर 350 में मिलता है।

    Honda SP 160

    सोशल मीडिया तस्वीरे आने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होंडा अगले महीने एक बिल्कुल नई 160 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और यह डिजाइन के मामले में एसपी 125 पर बेस्ड होगी। इसका पावरट्रेन 13 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें यूनिकॉर्न की तुलना में छोटे पहिये होंगे और 150-160 सीसी स्पेस में इसकी कीमत किफायती हो सकती है।