Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350 नए अवतार में जल्द होगी लॉन्च, इन बड़े बदलावों के साथ मारेगी एंट्री

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 07:51 PM (IST)

    Royal Enfield 30 अगस्त को भारतीय बाजार में नई पीढ़ी की Bullet 350 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई बुलेट 350 को पावर देने के लिए वही 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है। ये लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन होगा जो एयर-ऑयल कूल्ड है।इसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 19.9 bhp और 27 Nm के आसपास और ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट होगा।

    Hero Image
    New gen Royal Enfield Bullet 350 to be launched soon

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता Royal Enfield 30 अगस्त को भारतीय बाजार में नई पीढ़ी की Bullet 350 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई बुलेट को भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। आपको बता दें कि जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका उपयोग पहले से ही क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटियोर 350 के लिए किया जाता है। आइए, कंपनी के इस अपकमिंग प्रोडक्ट के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bullet 350 का इंजन

    नई बुलेट 350 को पावर देने के लिए वही 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है। ये लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन होगा, जो एयर-ऑयल कूल्ड है।इसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 19.9 bhp और 27 Nm के आसपास और ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट होगा।

    हालांकि, बुलेट की विशेषताओं के अनुरूप इंजन को फिर से ट्यून किया जाएगा। नया इंजन अपने शोधन और टॉर्की प्रकृति के लिए जाना जाता है। रॉयल एनफील्ड ने गियर परिवर्तन के मामले में भी भारी सुधार किया है। देखना ये होगा कि नई बाइक में इस इंजन को किस तरह से पेश किया जाएगा।

    Bullet 350 की विशेषताएं

    ये मोटरसाइकिल सिंगल-पीस सीट और स्पोक रिम्स के साथ आएगी। वहीं, लाइट एलीमेंट्स को क्लासिक 350 के साथ साझा किया जा सकता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के लिए एक छोटे डिजिटल रीडआउट के साथ काफी सरल होगा। इसकी चेसिस को क्लासिक 350 के साथ साझा किया जाएगा।

    इसे आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए जा सकते हैं। ब्रेकिंग का काम फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक द्वारा किया जाएगा। हालांकि, रॉयल एनफील्ड अपनी Bullet 350 के रियर डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट भी बेच सकती है।

    Royal Enfield अपनी Hunter 350 को 1.50 लाख से लेकर 1.75 लाख रुपये के बीच सेल करती है। वहीं, Classic 350 को 1.93 लाख से लेकर 2.25 लाख रुपये के बीच सेल किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि Bullet 350 की कीमतें इन दोनो के बीच रखी जा सकती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner