Yamaha ने लॉन्च की दूसरी हाइब्रिड बाइक FZ‑X Hybrid, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज
यामाहा ने भारतीय बाजार में Yamaha FZ‑X Hybrid नामक अपनी दूसरी हाइब्रिड बाइक लॉन्च की है। इस बाइक में 149cc का इंजन है जो 12.4 hp की पावर और 13.3 Nm का ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हाल ही में यामाहा ने देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल Yamaha FZ-S Fi Hybrid को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपनी दूसरी हाइब्रिड बाइक लेकर आई है। इसका नाम Yamaha FZ‑X Hybrid है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि बाइक के परफॉर्मेंस में किसी तरह का बदलाव किए बिना ही टेक्नोलॉजी में सुधार किए गए हैं। आइए Yamaha की दूसरी हाइब्रिड मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैसा है इंजन?
Yamaha FZ‑X Hybrid में 149cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 12.4 hp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक का वजन स्टैंडर्ड वर्जन से 2kg ज्यादा 141kg है। इसमें हाइब्रिड सिस्टम मुख्य रूप से माइलेज को बढ़ाने के लिए किया गया है। इसे इंजन स्पेसिफिकेशन को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है।
.jpg)
स्मार्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स
Yamaha FZ‑X Hybrid में साइलेंट स्टार्ट और स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी (ISG), अपडेटेड स्विचगियर और नए फंक्शन्स का कंट्रोल, 4.2 कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसे मैट टाइटन ग्रीन रंग में गोल्डन व्हील्स के साथ अनोखा लुक भी दिया गया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स FZ‑S Hybrid जैसे ही है।
कितनी है कीमत?
भारतीय बाजार में इसे 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड FZ‑X की तुलना में 20 हजार रुपये ज्यादा और FZ‑S Hybrid से 5,000 रुपये ज्यादा है। Yamaha FZ‑X Hybrid एक प्रैक्टिकल, टेक्नो-चिकित और सुविधाजनक अपडेट है। यह बाइक उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है, जो रोजमर्रा की बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स चाहते हैं, लेकिन बाइक का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन हो। यामाहा की इस नई पेशकश से 150cc सेगमेंट में हाइब्रिड तकनीक का विस्तार निश्चित रूप से आएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।