Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से बेहतर हुई Lexus NX 350h, अपडेटेड फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ हुई लॉन्‍च

    Lexus NX 350h लग्‍जरी वाहन निर्माता लेक्‍सस की ओर से भारत में Lexus NX 350h को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को हाल में ही अपडेट के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के अपडेट किए गए हैं। अपडेट के साथ एसयूवी को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    Lexus NX 350h को अपडेट कर भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लग्‍जरी वाहन निर्माता लेक्‍सस की ओर से भारत में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी NX 350h एसयूवी को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे भारत में लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lexus NX 350h अपडेट के साथ लॉन्‍च

    लेक्‍सस की ओर से NX 350h को अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। निर्माता की ओर से इसमें इंजन में बदलाव किया है और कुछ नए फीचर्स के साथ ऑफर किया गया है।

    इंजन में क्‍या हुआ बदलाव

    लेक्‍सस NX 350h में निर्माता की ओर से अब ई-20 कम्‍प्‍लाइंट इंजन के साथ ऑफर किया गया है। साथ ही इसमें दिए गए इंजन से एसयूवी एक लीटर में 20.26 किलोमीटर की माइलेज देगी। 

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में पहले से ज्‍यादा बेहतर एयर क्‍वालिटी के लिए एसी एयर फिल्‍टर को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसके एनएक्स एक्सक्विज़िट, लक्ज़री और एफ-स्पोर्ट के लिए रेडिएंट रेड और एनएक्स एक्सक्विज़िट, लक्ज़री और ओवरट्रेल ग्रेड के लिए व्हाइट नोवा जैसे रंगों के विकल्‍प को दिया गया है। एसयूवी में बाहर की आवाज को कम करने के लिए पहले से बेहतर नाइज इंसुलेशन भी दिया गया है। साथ में अपहिल असिस्‍ट कंट्रोल, हाइब्रिड सिस्‍टम भी दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    लेक्‍सस इंडिया के प्रेजिडेंट हिकारू ने कहा कि नई NX की शुरुआत के साथ, हमें भारतीय बाज़ार के लिए लग्‍जरी को और बेहतर बनाने की खुशी है। यह नई NX हर यात्रा को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसमें बेजोड़ स्टाइल, आराम और नवीनता का मिश्रण है। हम अपने सम्मानित मेहमानों को यह असाधारण अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनकी ड्राइव भारत में Lexus का उत्सव बन जाए। नई NX हमारे SUV पोर्टफोलियो को और मज़बूत करेगी, और मेहमानों को Lexus लग्‍जरी रेंज में एक बेहतरीन विकल्प प्रदान करेगी।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से अपडेट के साथ लॉन्‍च की गई एसयूवी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे अभी भी 72.79 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है। इस एसयूवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए बुक करवाया जा सकता है। 

    किनसे है मुकाबला

    भारतीय बाजार में Lexus NX 350h को लग्‍जरी एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Audi Q5, BMW X3, Mercedes Benz GLC, Volvo XC60 जैसी एसयूवी के साथ होता है।

    यह भी पढ़ें- नए लुक में Volvo XC60 facelift लॉन्च, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम समेत ADAS सूट जैसे फीचर्स है लैस